प्रेमिका ने फोन कर बुलाया घर, घर वालों ने प्रेमी को मार डाला

Published : Dec 22, 2019, 03:08 PM IST
प्रेमिका ने फोन कर बुलाया घर, घर वालों ने प्रेमी को मार डाला

सार

रात दस बजे प्रेमिका ने फोन कर उसे घर बुलाया। इस बीच परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। पकडे़ जाने के बाद युवती के घर वालों ने उसे पीटकर लहुलूहान कर दिया। 

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) । प्रेमिका के फोन पर बुलाने पर उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रेमी की पिटाई से मौत हो गई। मृतक के चाचा ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है। 

चोरी-छिपे घर पहुंचा था प्रेमी
मिर्जामुराद क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार के पुत्र प्रेमचंद बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। उसका बेनीपुर (चंगवार) गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था। शुक्रवार की रात दस बजे प्रेमिका ने फोन कर उसे घर बुलाया। इस बीच परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। पकडे़ जाने के बाद युवती के घर वालों ने उसे पीटकर लहुलूहान कर दिया। 

आसपास के लोगों ने भेजा था अस्पताल
आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। एंबुलेंस से घायल युवक को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर