प्यार में नाकाम होने पर प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया ये कदम, 6 मई को होती शादी

Published : Mar 15, 2020, 05:13 PM ISTUpdated : Mar 15, 2020, 05:18 PM IST
प्यार में नाकाम होने पर प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया ये कदम, 6 मई को होती शादी

सार

खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का बिरादरी के एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में चर्चा फैलने के बाद उनके घर वालों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी। इसपर दोनों के परिवार वाले विरोध करते थे। लेकिन, प्रेमी युगल छिपकर मिलते रहे। इधर, युवती के परिवार वालों ने शादी तय कर दी। 

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । मोहब्बत परवाना चढ़ा तो परिवार वालों ने बेटी की शादी तय कर दी। वहीं, प्यार में नाकाम होते देखकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। प्रेमिका के मौत की खबर से आहत प्रेमी ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।

ये है पूरा मामला
खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का बिरादरी के एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में चर्चा फैलने के बाद उनके घर वालों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी। इसपर दोनों के परिवार वाले विरोध करते थे। लेकिन, प्रेमी युगल छिपकर मिलते रहे। इधर, युवती के परिवार वालों ने शादी तय कर दी। 

इस कारण दी जान
छह मई को युवती की शादी होने की वजह से युवक भी तनाव में था। वहीं, प्रेमी-प्रेमिका भी प्यार न मिलने से रहने लगे। प्रेमिका ने घर के अंदर फांसी लगा ली। परिवार वाले पूरी रात युवती की आत्महत्या की बात छिपाए रहे। रविवार सुबह जब प्रेमिका की मौत की जानकारी हुई तो युवक बर्दाश्त नहीं कर सका।

ताना मिलने पर उठाया जंगल में ये कदम
वह युवती के घर पहुंचा तो परिजनों ने ताने देकर भगा दिया। इससे आहत युवक जंगल की ओर भाग गया, जहां पर उसने आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। इस पीछा करते हुए घर वालों ने उसे आनन फानन फंदे से नीचे उतारा। उसे गंभीर हालत में खागा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

इस तरह बची प्रेमी की जान
ग्रामीणों के बीच चर्चा रही कि प्रेमी युवक जब जंगल में पहुंचा तो उसने चचेरे भाई को मोबाइल फोन पर बताया था कि फांसी लगाने जा रहा हूं। इसपर चचेरे भाई ने तुरंत घर वालों को जानकारी दी थी। फांसी के लिए फंदा बनाकर लटकते ही घर वाले पीछे से जंगल पहुंच गए और उसकी जान बचा ली।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी
गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक