प्रेमिका की शादी तय होने पर नाराज प्रेमी ने उठाया ये कदम, बाइक पर ले गया जंगल, फिर...


पुलिस का कहना है कि परिवारीजनों की तरफ से सिरफिरे प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच की जा रही है। फिलहाल, ट्रॉमा में विमल का ऑपरेशन चल रहा है। जंगल में क्या हुआ था? उसके होश में आने पर इस बारे में जानकारी ली जाएगी।

लखनऊ (uttar pradesh)। प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद हमले की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को भरमाने में जुटा रहा। वहीं, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला नगराम का है। फिलहाल आरोपी कारोरा गांव निवासी विमल गुप्ता का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

पहले प्रेमिका को मारा, फिर की खुदकुशी की कोशिश
इलेक्ट्रिक उपकरण की मरम्मत की दुकान करने वाले विमल गुप्ता ने नगराम में शनिवार दोपहर करोरा गांव के पास जंगल में नेवाजखेड़ा गांव निवासी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा मंजू (20) की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के पेट पर चाकू मारकर जहर पी लिया। 

Latest Videos

भाई ने दी पुलिस को सूचना
खुदकुशी के प्रयास के बाद उसने अपने बड़े भाई मयंक को कॉल कर अपने घायल होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मंजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से मंजू का बैग व मोबाइल फोन, विमल की बाइक और जहरीली दवा की दो खाली शीशी मिली है। हालांकि वारदात में इस्तेमाल चाकू मौके से नहीं मिला।

पुलिस को सुना रहा ये कहानी
विमल का कहना है कि वह बाइक से मंजू को जंगल लेकर आया था। वहां दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, मंजू के परिवारीजनों ने तहरीर में लिखा कि मंजू की शादी तय होने से चिढ़े विमल ने उसे चाकू मारा और हमले की झूठी कहानी गढ़ी।
 
पुलिस होश आने का कर रही इंतजार
सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज राजकुमार शुक्ला ने कहा कि परिवारीजनों की तरफ से विमल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच की जा रही है। फिलहाल, ट्रॉमा में विमल का ऑपरेशन चल रहा है। जंगल में क्या हुआ था? उसके होश में आने पर इस बारे में जानकारी ली जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts