लड़कियों ने ली रावण के साथ सेल्फी, बोली- कलयुग में रावण जैसे भाई की भी जरूरत

Published : Oct 09, 2019, 02:30 PM IST
लड़कियों ने ली रावण के साथ सेल्फी, बोली- कलयुग में रावण जैसे भाई की भी जरूरत

सार

 विजयादशमी पर मुजफ्फरनगर में रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेने की महिलाओं में होड़ सी दिखाई दी।

मुजफ्फरनगर(UTTAR PRADESH ). विजय दशमी का पर्व मंगलवार को पूरे देश में तमाम विवधताओं के साथ मनाया गया। विजयादशमी पर मुजफ्फरनगर में रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेने की महिलाओं में होड़ सी दिखाई दी। महिलाएं रावण के पुतले के साथ न सिर्फ सेल्फी ले रही थी बल्कि पूजा-अर्चना भी कर रही थी। भगवान राम के साथ रावण की पूजा में भी महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दी। 

यूपी के मुजफ्फरनगर में विजयादशमी पर एक अनोखी चीज देखने को मिली। यहाँ रावण दहन के दृश्य का आनंद लेने पहुंचे लोगों में से काफी सारी महिलाएं रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेती नजर आई। यही नहीं महिलाओं ने रावण की पूजा अर्चना भी किया। खासकर लड़कियां व नवविवाहिताओं में इसका क्रेज ज्यादा दिखा। 

बोली महिलाएं, कलयुग में रावण जैसे भाई की जरूरत 
महिलाओं से जब इस सेल्फी और पूजन का कारण पूछा गया तो महिलाओं ने कहा कि आज के कलयुग में वो भी अपने भाइयों में रावण जैसा भाई देखना चाहती है। जो अपनी बहन के मान सम्मान के लिए भगवान श्री राम से भी लड़ गया। इसको सब विजय दशमी के रूप में मनाते है उसके पीछे बहुत अच्छा संदेश समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान