विजयादशमी पर मुजफ्फरनगर में रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेने की महिलाओं में होड़ सी दिखाई दी।
मुजफ्फरनगर(UTTAR PRADESH ). विजय दशमी का पर्व मंगलवार को पूरे देश में तमाम विवधताओं के साथ मनाया गया। विजयादशमी पर मुजफ्फरनगर में रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेने की महिलाओं में होड़ सी दिखाई दी। महिलाएं रावण के पुतले के साथ न सिर्फ सेल्फी ले रही थी बल्कि पूजा-अर्चना भी कर रही थी। भगवान राम के साथ रावण की पूजा में भी महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दी।
यूपी के मुजफ्फरनगर में विजयादशमी पर एक अनोखी चीज देखने को मिली। यहाँ रावण दहन के दृश्य का आनंद लेने पहुंचे लोगों में से काफी सारी महिलाएं रावण के पुतले के साथ सेल्फी लेती नजर आई। यही नहीं महिलाओं ने रावण की पूजा अर्चना भी किया। खासकर लड़कियां व नवविवाहिताओं में इसका क्रेज ज्यादा दिखा।
बोली महिलाएं, कलयुग में रावण जैसे भाई की जरूरत
महिलाओं से जब इस सेल्फी और पूजन का कारण पूछा गया तो महिलाओं ने कहा कि आज के कलयुग में वो भी अपने भाइयों में रावण जैसा भाई देखना चाहती है। जो अपनी बहन के मान सम्मान के लिए भगवान श्री राम से भी लड़ गया। इसको सब विजय दशमी के रूप में मनाते है उसके पीछे बहुत अच्छा संदेश समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप है।