मंदिरों में देवी-देवताओं ने भी पहने मास्क, इस तरह भक्तों से कही ये बातें

पुजारी जनों का कहना है कि 'लोगों को कोरोना वायरस से सचेत रहने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी में तो एक मंदिर में मास्क के साथ पोस्टर भी चिपकाया है, जिसमें हाथ धोना अनिवार्य कर दिया है। इस पोस्टर में लिखा है कि पहले हाथ धो और फिर भगवान को छूएं।

Ankur Shukla | Published : Mar 15, 2020 1:54 PM IST / Updated: Mar 17 2020, 09:18 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस से लोग भयजदा हैं, क्योंकि भारत सहित दुनिया के कई देशों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। धर्म और आस्था के इस देश में कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और आरती भी की जा रही है। जगह-जगह लोग देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को मास्क पहना रहे हैं।

पोस्टर में लिखी ये बातें
पुजारी जनों का कहना है कि 'लोगों को कोरोना वायरस से सचेत रहने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी में तो एक मंदिर में मास्क के साथ पोस्टर भी चिपकाया है, जिसमें हाथ धोना अनिवार्य कर दिया है। इस पोस्टर में लिखा है कि पहले हाथ धो और फिर भगवान को छूएं।

पुजारी ने कही ये बातें
पुजारी आकाश कहते हैं कि 'माता संकटा देवी के मंदिर में लोगों की भारी भीड़ रहती है, जिसके चलते हम लोगों ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए सांकेतिक रूप से भगवान की मूर्ति को मास्क पहना दिया है और यह पोस्टर लगा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। लोग पहले हाथ धो ले उसके बाद बाकी काम करें। साफ सफाई रखने से कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है।
 

Share this article
click me!