मंदिरों में देवी-देवताओं ने भी पहने मास्क, इस तरह भक्तों से कही ये बातें

Published : Mar 15, 2020, 07:24 PM ISTUpdated : Mar 17, 2020, 09:18 AM IST
मंदिरों में देवी-देवताओं ने भी पहने मास्क, इस तरह भक्तों से कही ये बातें

सार

पुजारी जनों का कहना है कि 'लोगों को कोरोना वायरस से सचेत रहने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी में तो एक मंदिर में मास्क के साथ पोस्टर भी चिपकाया है, जिसमें हाथ धोना अनिवार्य कर दिया है। इस पोस्टर में लिखा है कि पहले हाथ धो और फिर भगवान को छूएं।

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस से लोग भयजदा हैं, क्योंकि भारत सहित दुनिया के कई देशों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। धर्म और आस्था के इस देश में कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और आरती भी की जा रही है। जगह-जगह लोग देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को मास्क पहना रहे हैं।

पोस्टर में लिखी ये बातें
पुजारी जनों का कहना है कि 'लोगों को कोरोना वायरस से सचेत रहने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी में तो एक मंदिर में मास्क के साथ पोस्टर भी चिपकाया है, जिसमें हाथ धोना अनिवार्य कर दिया है। इस पोस्टर में लिखा है कि पहले हाथ धो और फिर भगवान को छूएं।

पुजारी ने कही ये बातें
पुजारी आकाश कहते हैं कि 'माता संकटा देवी के मंदिर में लोगों की भारी भीड़ रहती है, जिसके चलते हम लोगों ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए सांकेतिक रूप से भगवान की मूर्ति को मास्क पहना दिया है और यह पोस्टर लगा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। लोग पहले हाथ धो ले उसके बाद बाकी काम करें। साफ सफाई रखने से कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज ठंड का ट्रिपल अटैक, अगले 72 घंटे बेहद खतरनाक
लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू