
गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बीच उन्होंने शिवपाल यादव और आजम खान की मुलाकात को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह सुख-दुख झेलने के बाद नेता बने हैं और यहां तक पहुंचे है जो अखिलेश यादव ने किया है वह गलती है। शिवपाल यादव सीतापुर जेल आजम खान से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं ये अच्छी बात है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे खुद जाकर आजम खान से मुलाकात करेंगे। आजम कई बार से सांसद और विधायक रहे हैं अगर वह इस समय दुख में हैं तो उनसे मुलाकात करना कोई बुरी बात नहीं है।
बुलडोजर को लेकर रखी अपनी राय
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संजय गांधी के बाद अब जाकर दिल्ली में बुलडोजर चला है। बुलडोजर न ही रुकेगा और न ही कोई इसे रोक पाएगा। जिनके द्वारा जहांगीरपुरी में दंगे किए गए हैं वो देश के दुश्मन हैं। यह वही ताकते हैं तो जो शाहीन बाग में थी। इसी के साथ यही ताकते किसान आंदोलन के दौरान भी थीं।
शिवपाल यादव ने दिया था बयान
आपको बता दें कि शिवपाल यादव 22 अप्रैल को आजम खान से मिलने के लिए गए थे। जहां उनकी मुलाकात तकरीबन सवा घंटे तक चली थी। इस बीच शिवपाल ने यह भी कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी के द्वारा नहीं की जा रही है। शिवपाल यादव की ओर से मीडिया दिए गए बयान में कहा गया था कि आजम खान के जेल जाने के बाद नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की अगवाई में उनका मामला उठाया जाना चाहिए था। अगर नेताजी सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री खुद उनकी बात का संज्ञान लेते। पूरा देश जानता है कि पीएम मोदी भी मुलायम सिंह यादव का सम्मान करते हैं।
पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत
गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।