बीजेपी सांसद ने की शिवपाल यादव की तारीफ, कहा- आजम से मुलाकात के लिए मैं भी जाऊंगा

शिवपाल यादव और आजम खान की जेल में हुई मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आजम खान जमीनी नेता है वह खुद उनसे मिलने के लिए जाएंगे। अगर कोई बुरे वक्त में है तो उससे मुलाकात की जानी चाहिए। 

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस बीच उन्होंने शिवपाल यादव और आजम खान की मुलाकात को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह सुख-दुख झेलने के बाद नेता बने हैं और यहां तक पहुंचे है जो अखिलेश यादव ने किया है वह गलती है। शिवपाल यादव सीतापुर जेल आजम खान से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं ये अच्छी बात है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे खुद जाकर आजम खान से मुलाकात करेंगे। आजम कई बार से सांसद और विधायक रहे हैं अगर वह इस समय दुख में हैं तो उनसे मुलाकात करना कोई बुरी बात नहीं है। 

बुलडोजर को लेकर रखी अपनी राय 
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संजय गांधी के बाद अब जाकर दिल्ली में बुलडोजर चला है। बुलडोजर न ही रुकेगा और न ही कोई इसे रोक पाएगा। जिनके द्वारा जहांगीरपुरी में दंगे किए गए हैं वो देश के दुश्मन हैं। यह वही ताकते हैं तो जो शाहीन बाग में थी। इसी के साथ यही  ताकते किसान आंदोलन के दौरान भी थीं। 

Latest Videos

शिवपाल यादव ने दिया था बयान 
आपको बता दें कि शिवपाल यादव 22 अप्रैल को आजम खान से मिलने के लिए गए थे। जहां उनकी मुलाकात तकरीबन सवा घंटे तक चली थी। इस बीच शिवपाल ने यह भी कहा था कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी के द्वारा नहीं की जा रही है। शिवपाल यादव की ओर से मीडिया दिए गए बयान में कहा गया था कि आजम खान के जेल जाने के बाद नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की अगवाई में उनका मामला उठाया जाना चाहिए था। अगर नेताजी सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री खुद उनकी बात का संज्ञान लेते। पूरा देश जानता है कि पीएम मोदी भी मुलायम सिंह यादव का सम्मान करते हैं। 

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina