यूपी के गोंडा में कटा सिर झोले में भरकर थाने पहुंचा भाई, बोला- साहब! बहन को मारकर आया हूं

यूपी के गोंडा में एक युवक ने अपनी बहन की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी की मां ने अपनी बेटी को गांव के एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बहन का सिर लेकर थाने पहुंच गया।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कटरा बाजार के एक गांव में ऑनर किलिंग की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि महिला ने घर में अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद महिला ने मामले की जानकारी अपने बेटे कलीम को दी। बहन की इस करतूत पर भाई इस कदर नाराज हुआ कि उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कलीम ने बुधवार रात गड़ासे से अपनी बहन का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने थाने पर सिर लाने से किया इंकार
इसके बाद वह कटे हुए सिर को झोले में रखकर थाने पहुंच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस इस बात से लगातार इंकार कर रही है कि आरोपी अपने साथ मृतका का सिर भी लाया था। वहीं नारायणपुर कला गांव के दामोदरपुर निवासी तसलीमा ने बताया कि बुधवार दोपहर किसी जरूरी काम के सिलसिले में घर से बाहर गई हुई थीं। इस दौरान उनकी बेटी घर पर अकेली थी। जब वह वापस आईं तो दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर दरवाजा खुला तो उन्होंने बेटी को गांव के ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा।

Latest Videos

मां ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
जब उन्होंने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने ससुराल सोनापार गए बेटे कलीम को मामले की जानकारी दी। मृतका की मां तसलीमा ने बताया कि देर शाम कलीम वापस आ गया था। इसके बाद वह खाना खाकर सोने चली गई। वहीं आहट होने पर जब तसलीमा ने उठकर देखा तो बेटी सजरुन्निशा का सिर कटा हुआ पड़ा था और उसके शव के पास में भाई कलीम खड़ा हुआ था। इसके बाद वह बहन के सिर को झोले में रखकर मोटरसाइकिल से थाने चला गया। थाने पहुंचकर आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है और सबूत के तौर पर अपने साथ बहन का सिर लाया है। 

दूसरे समुदाय के युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कलीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि मृतका का सिर घटनास्थल से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वारदात में और किसका हाथ है इसकी जांच करवाई जा रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिस कारण उसने अपनी बहन की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

गोंडा: छठ पर्व के दौरान डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, 5 घंटे बाद मिला शव, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट