गोंडा: जिला अदालत ने अगवा कर दुष्कर्म मामले में पिता-पुत्र को सुनाई सजा, नाबालिग को इतने साल बाद मिला न्याय

Published : Sep 09, 2022, 09:46 AM IST
गोंडा: जिला अदालत ने अगवा कर दुष्कर्म मामले में पिता-पुत्र को सुनाई सजा, नाबालिग को इतने साल बाद मिला न्याय

सार

गोंडा में वर्ष 2014 में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म मामले में दोषियों को आठ साल बाद सजा सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि साल 2014 में नाबालिग शौच के लिए घर से निकली थी और उसके बाद वह घर वापस नहीं आई।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता को आठ साल बाद न्याय मिला है। दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों को गोंडा जिले की अदालत ने नाबालिग लड़की का अपहराण करने और दुष्कर्म के मुख्य आरोपियों को 20 साल का सश्रम कारावास और 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अदालत ने इस मामले में अमेरिका नामक युवक को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपी के पिता को भी इस घटना में अमेरिका का सहयोग करने के लिए सजा सुनाई है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण करने में उसके पिता तुलसीराम ने भी साथ दिया है।

नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म
अदालत ने आरोपी के पिता तुलसीराम को तीन वर्ष कारावास और 4 हजार रुपये जुर्माने देने का फैसला सुनाया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के अनुसार, 30 मई 2014 में रात के समय धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 
नाबालिग लड़की शौच के लिए घर से बाहक गई थी। लेकिन इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई। जिसके बाद पीड़िता के पिता और भाई ने थाने में अमेरिका, उसके भाई और माता-पिता समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

पिता-पुत्र को बताया मुख्य आरोपी
आकाश तोमर ने बताया कि विवेचना के बाद मुख्य आरोपी अमेरिका की मां और भाई का नाम प्राथमिकी से हटा दिया गया था। वहीं आरोपी और उसके पिता तुलसीराम के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था। आकाश तोमर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने आरोपी के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों और उसके बचाव पक्ष को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी और उसके पिता के खिलाफ फैसला सुनाया है। 

आरोपियों को मिली सजा
अदालत ने साथ में यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि आरोपी जुर्माने की रकम अदा नहीं करता है तो उसे 1 साल अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी। मामले में आरोपी के सहयोगी रहे उसके पिता को भी 3 साल की कैद और चार हजार रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है। अगर उसके पिता तुलसी राम भी अपने जुर्माने की रकम को अदा नहीं करते हैं तो उन्हें भी चार महीने की अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी। 

बेटी की हत्या के बाद न्याय के लिए दर-दर भटक रहे बुजुर्ग मां-बाप, घटना के 24 दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी SIR वोटर लिस्ट अपडेट: आखिर लखनऊ में सबसे ज्यादा नाम क्यों कटे? जाने पूरे प्रदेश का आंकड़ा
Lucknow Weather Update: घना कोहरा, सिहरती हवाएं और AQI 350! लखनऊ में हालात बिगड़े