गोंडा: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर फौजी भाई ने उठाए सवाल, कहा- न्याय की नहीं है उम्मीद

यूपी के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में देव नारायन यादव की मौत होने के बाद अब उनके फौजी भाई ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि 24 घंटे का आश्वाशन दिए जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में हुई देव नारायन यादव की मौत का मामला शांत होता नहीमं नजर आ रहा है। देव नारायन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब मृतक के फौजी भाई ने पुलिस और देव नारायन की पोस्टमार्ट रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। फौजी का कहना है कि उन्हें पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर जरा भी यकीन नहीं है। वह दोबार मृतक का पोस्टमार्टम सेना अस्पताल से करवाएंगे। 

परिवार ने प्रशासन से की ये मांग
पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद मृतक के परिवार ने गुरुवार रात शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन आरोप है कि अधिकारी अपने वलादों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। अंतिम संस्कार के बाद कोई भी अधिकारी पीड़ित परवार से मिलने नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस दोषियों को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी तैयार कर रही है। ऐसे में परिवार को न्याय की उम्मीद नहीं है। परिवार की मांग है कि मामले की जांच CBI से करवाई जाए और परिवार की जीविका सुचारु रूप से चलाने के लिए एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए।

Latest Videos

पुलिस कस्टडी में हुई थी युवक की मौत
नवाबगंज के माझा राठ निवासी देव नारायन की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी। देव नारायन को झोलाछाप राजेश चौहान की हत्या मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इस दौरान मृतक युवक के साथ उसके पिता राम बचन और रिश्तेदार राधेश्याम भी थाने में मौजूद थे। मृतक के बड़े भाई थल सेना में सिपाही हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू में है। छोटे भाई की सूचना पर फौजी भाई गुरुवार देर शाम अपने गांव पहुंचा था। बड़े भाई के आने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया था। बड़े भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर आरोपित पुलिसकर्मियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैा

फौजी भाई ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
फौजी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी पहले ही उसके भाई के शव का अंतिम संकार करने का परिजनों पर दबाव बना रहे थे। देश की रक्षा के लिए वह अपनी जान देने के लिए तैयार हैं। वहीं समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों ने ही उनके भाई की जान ले ली। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की न्यायिक जांच के लिए जिला जज को पत्र भेजा जा चुका है। वहीं थानाध्यक्ष समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है।

गोंडा: मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला...पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, इंस्पेक्टर और SOG के खिलाफ कड़ा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग