गोंडा: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर फौजी भाई ने उठाए सवाल, कहा- न्याय की नहीं है उम्मीद

Published : Sep 16, 2022, 03:31 PM IST
गोंडा: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर फौजी भाई ने उठाए सवाल, कहा- न्याय की नहीं है उम्मीद

सार

यूपी के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में देव नारायन यादव की मौत होने के बाद अब उनके फौजी भाई ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि 24 घंटे का आश्वाशन दिए जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस कस्टडी में हुई देव नारायन यादव की मौत का मामला शांत होता नहीमं नजर आ रहा है। देव नारायन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अब मृतक के फौजी भाई ने पुलिस और देव नारायन की पोस्टमार्ट रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। फौजी का कहना है कि उन्हें पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर जरा भी यकीन नहीं है। वह दोबार मृतक का पोस्टमार्टम सेना अस्पताल से करवाएंगे। 

परिवार ने प्रशासन से की ये मांग
पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद मृतक के परिवार ने गुरुवार रात शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन आरोप है कि अधिकारी अपने वलादों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। अंतिम संस्कार के बाद कोई भी अधिकारी पीड़ित परवार से मिलने नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस दोषियों को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी तैयार कर रही है। ऐसे में परिवार को न्याय की उम्मीद नहीं है। परिवार की मांग है कि मामले की जांच CBI से करवाई जाए और परिवार की जीविका सुचारु रूप से चलाने के लिए एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए।

पुलिस कस्टडी में हुई थी युवक की मौत
नवाबगंज के माझा राठ निवासी देव नारायन की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी। देव नारायन को झोलाछाप राजेश चौहान की हत्या मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इस दौरान मृतक युवक के साथ उसके पिता राम बचन और रिश्तेदार राधेश्याम भी थाने में मौजूद थे। मृतक के बड़े भाई थल सेना में सिपाही हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू में है। छोटे भाई की सूचना पर फौजी भाई गुरुवार देर शाम अपने गांव पहुंचा था। बड़े भाई के आने के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया था। बड़े भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर आरोपित पुलिसकर्मियों को पकड़ने का आश्वासन दिया था। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैा

फौजी भाई ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
फौजी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी पहले ही उसके भाई के शव का अंतिम संकार करने का परिजनों पर दबाव बना रहे थे। देश की रक्षा के लिए वह अपनी जान देने के लिए तैयार हैं। वहीं समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों ने ही उनके भाई की जान ले ली। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की न्यायिक जांच के लिए जिला जज को पत्र भेजा जा चुका है। वहीं थानाध्यक्ष समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है।

गोंडा: मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला...पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, इंस्पेक्टर और SOG के खिलाफ कड़ा एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं