वायरल वीडियो: गोंडा में थाने तक पहुंचा दादा-दादी का झगड़ा, बुजुर्ग ने मिठाई खिला निपटारे से पहले पूछा ये सवाल

गोंडा जनपद में बुजुर्ग दंपत्ति के बीच झगड़े के बाद सुलह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह सुलह थाने में पुलिसकर्मियों के सामने हो रहा है। जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनके विवाद का निपटारा करवा रहे हैं। इस वीडियो को लोगों द्वारा जमकर साझा किया जा रहा है। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में घर की एक लड़ाई थाने तक पहुंच गई। दरअसल यहां एक दादा-दादी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नौबत ये आ गई कि दोनों थाने तक पहुंच गए। मामले में पुलिस वालों ने अपनी सूझबूझ का प्रदर्शन किया। झगड़े की एफआईआर दर्ज नहीं की और दोनों को समझाने का प्रयास किया। आखिर में दोनों की सुलह करवा ही दी गई। पुलिसकर्मियों ने मिठाई मंगाई और दोनों ने एक दूसरे को हंसी-खुशी से मिठाई खिलाई। इसके बाद दोनों एक साथ फिर से रहने को राजी हो गए। 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो गोंडा जनपद का है। क्षेत्राधिकारी की ओर से बताया गया कि यह पूरा मामला कटराबाजार थाने के गांव लोनियनपुरवा का है। जहां बुजुर्ग शिवनाथ और उनकी पत्नी जनका देवी के बीच पारिवारिक विवाद हो गया था। दोनों की उम्र लगभग 75 वर्ष है। आपसी झगड़े के चलते ही दोनों अलग-अलग हो गए थे। इसी बीच जब सूचना पुलिस के पास पहुंची तो उन्हें थाने बुलाया गया। थाने में दोनों को ही समझाने बुझाने का प्रयास हुआ। इसके बाद जब सहमति बन गई तो मिठाई मंगवाकर एक दूसरे को खिलवाई गई। पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है। 

Latest Videos

दादा ने कहा हमारा हाथ ही न काट लेना 
वीडियो में दादा-दादी से कहते हुए भी सुने जाते हैं कि अब 'लिहाज रखिहौ' वहीं बाद में जब दादा मिठाई खिलाते हुए कहते हैं के कि हमार हथवै न काट लिहो तो उसे सुनकर सभी पुलिसकर्मी हंसने लगते हैं। 


इस वीडियो को गोंडा पुलिस के एसपी आईपीएश संतोष मिश्रा द्वारा भी साझा किया गया है। इसके बाद से अभी  तक इस वीडियो को भारी संख्या में लोग साझा कर चुके हैं। 

बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है अंबेडकर जयंती, सीएम योगी समेत सांसद व विधायक होंगे शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025