गोंडा के जिले में एक मां अपने दो मासूम बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती द्वारा उठाए गए इस कदम से सभी अंचभित है।
गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा में रविवार की सुबह एक ऐसी वारदात सामने आए जिससे सब हैरान में पड़ गए। दरअसल गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर मोतीगंज में एक मां अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इस घटना से सभी हतप्रभ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हादसे के कारणों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मोतीगंज के सोठिया गांव के सुनीता ने अपने पांच साले के बेटे आलोक व तीन साल की बेटी अनिका के साथ रविवार की सुबह गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर स्थित समपार संख्या 251-बी टू से 30 मीटर की दूरी पर ट्रेन के सामने जाकर जान दे दी। तो वहीं दूसरी ओर स्टेशन मास्टर मोतीगंज नितिन मद्धेशिया ने बताया कि ट्रैक मैन यूनुस ने करीब सुबह पांच बजे सूचना दी कि स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला वा दो बच्चों की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस वारदात की सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।
मृतक युवती के मौत से परिजन भी हुए दंग
इस हादसे की सूचना पाकर जीआरपी गोंडा के प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी, आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज, प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को रेलवे ट्रैक से बाहर करवाया और शव को पहचान मौके पर मौजूद लोगों से करवाया। लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। साथ ही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी वहां पर जुट गई। उसके बाद ढूंढते हुए सोठिया गांव निवासी मृतक के जेठ रामनाथ यादव ने अपने भाई की पत्नी वा बच्चों के रूप में पहचान की और कहा कि ये मेरे भाई की पत्नी वा बच्चे है।
तो वहीं सास बुधना ने बताया कि उसका छोटा बेटा अमरनाथ सूरत में रहकर नौकरी करता है। उन्होंने आगे बताया कि घर पर उसकी पत्नी सुनीता और बच्चे रहते थे। सुनीता एक हफ्ते पहले ही अपने मायके से आई थी। किसी से कोई बात भी नहीं हुई थी। यह सब कैसे हो गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सुनीता भोर में बच्चों को लेकर घर से निकली थी।
पति सूरत में रहकर परिवार की जीविका था चलाता
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इंस्पेक्टर एमपी चतुर्वेदी का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है। इसके पीछ का क्या कारण है, इसके बारे में स्वजन व ग्रामीणों से जानकारी की जा रही है। शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला द्वारा यह कदम उठाने को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। मृतका का पति इस समय सूरत में रहकर अपने परिवार का किसी तरह से जीविका चलाता था। मृतका की शादी 8 वर्ष साल पहले हुई थी।
एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप