यूपी के गोंडा में स्कूल जा रहे 4 बच्चों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हो गए।
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। लखनऊ हाईवे पर करनैलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे चार बच्चों को अनियंत्रित कार सवार ने बेरहमी से रौंद डाला। इस दौरान तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल छात्रा को इलाज के जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ करनैलगंज, कोतवाल, चौकी प्रभारी बालपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं इस हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्कूल पढ़ने जा रहे थे बच्चे
एएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार सवार मौके से फरार हो गया। बता दें कि करनैलगंज थाना क्षेत्र के चौरी ग्राम पंचायत के सूबेदार पुरवा निवासी 4 बच्चे मंगलवार की सुबह प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई के लिए जा रहे थे। इस दौरान विजय कुमार शुक्ल की 10 वर्षीय बेटी शिवांजली, 6 वर्ष की तन्नू उर्फ तनवी, 10 वर्ष का सत्यम पुत्र राम सागर और 12 वर्षीय शिवांशी विजय कुमार के साथ हाथ पकड़कर अपने साइड से चौरी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। तभी लखनऊ की ओर जा रही अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
कार सवार की तलाश में जुटी पुलिस
कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस दौरान चारों बच्चे उड़कर दूर जा गिरे। जिसमें सत्यम, तन्नू उर्फ तनवी और शिवांजली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवांशी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस कार चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एलएन टी प्लांट के सामने सैकड़ों वाहन प्रतिदिन सड़क पर खड़े रहते हैं। इस वजह से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन मामले की सुनवाई नहीं की गई। हादसा होने के बाद प्लांट के लोग अपने वाहन को लेकर प्लांट के अंदर भागने लगे।
गोंडा: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत पर फौजी भाई ने उठाए सवाल, कहा- न्याय की नहीं है उम्मीद