प्रधान ने जज्बे से बदल दी गांव की तस्वीर, एक ही कैंपस में ग्रामीणों को मिल रही इतनी सुविधाएं

गोंडा के तालागंज गांव के युवा प्रधान ने अपनी मेहनत और लगन के जरिए गांव की तस्वीर बदल दी है। युवा प्रधान ने बताया कि गांव के सभी लोगों को शिक्षित, सेहतमंद और हुनरमंद बनाना उनका सपना है। गांव में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक गांव की ग्राम प्रधान ने तस्वीर ही बदल दी है। गांव में रहने वाले ग्रामीणों के मन में अब तरक्की की उम्मीदें पलने लगी हैं। गांव के युवा प्रधान ने गांव को शिक्षित और सेहतमंद बनाने की मुहिम चलाई है। मॉडल गांव के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले छपिया ब्लाक की ग्राम पंचायत तालागंज ग्रंट गांव में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। गांव के लोगों को एक ही कैंपस में 32 तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इस कैंपस में जिम सेंटर के साथ-साथ युवाओं के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी भी बनाई गई है।

युवा प्रधान ने बदला गांव का नक्शा
वर्ष 2015 में दिलीप कुमार वर्मा उर्फ रिंकू तालागंज ग्रंट गांव में पहली बार प्रधान चुने गए थे। ग्रेजुएशन पास युवा ग्राम प्रधान से लोगों को काफी उम्मीदें थी। उम्मीद के मुताबिक ही युवा प्रधान ने गांव में विकास को लेकर नई पहल की शुरूआत की। ग्राम प्रधान दिलीप के अनुसार, वर्ष 2021 में वह फिर से एक बार गांव के प्रधान के रूप में चुने गए। उन्होंने कहा कि शिक्षित, सेहतमंद और हुनरमंद गांव बनान मेरा सपना है। मनरेगा पार्क में ग्रामीणों के व्यायाम के लिए 28 प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं।

Latest Videos

ग्रामीणों को मिल रही तमाम सुविधाएं
इसके अलावा गांव में सीसीटीवी, पढ़ाई के लिए प्रोजेक्टर, नोटिस बोर्ड, शिकायत पेटिका, आरओ प्लांट, गीजर आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पार्क में बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं। ग्रामीणों के लिए यह सबी सुविधाएं निशुल्क मिल रही हैं। गांव के संजय यादव ने बताया कि पंचायत भवन में आय, राशनकार्ड, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, जाति, निवास प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन की सुविधा मिल रही है। सचिव भी रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन पर बैठते हैं। 

रात का खाना साथ खाने के बाद पति-पत्नी के बीच हो गया विवाद, कहासूनी बढ़ने की वजह से दंपति ने उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश