मुर्तजा के खिलाफ राष्ट्रदोह का केस दर्ज करने की तैयारी, जांच में निकलकर आई कई अहम बातें

Published : Apr 10, 2022, 01:50 PM IST
मुर्तजा के खिलाफ राष्ट्रदोह का केस दर्ज करने की तैयारी, जांच में निकलकर आई कई अहम बातें

सार

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल जांच टीमें लगातार छानबीन में लगी हुई हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ा एक्शन सामने आ सकता है। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमला करने वाले मुर्तजा की मुश्किलें और भी बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही हैं। मामले को लेकर यूपी पुलिस की एटीएस जांच कर रही है। वहीं इस बीच एजेंसियों द्वारा मुर्तजा के बैंक खातों के माध्यम से हुए लेनदेन की भी जांच जारी है। इसी के साथ सीरीया को भेजे गए पैसों को लेकर भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। जिसके बाद यह भी कहा जा रहा है कि जल्द ही उस पर देशद्रोह की धारा और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम को बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है। 

बड़ी साजिश की थी फिराक
फिलहाल मुर्तजा मामले में चल रही जांच को लेकर एजेंसियां अभी खुलकर कुछ भी कहने के लिए राजी नहीं है। एजेंसियों का मानना है कि वह शातिर किस्म का अपराधी है और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में वह लगा हुआ था। जांच एजेंसियां मुर्तजा के वायरल हो रहे वीडियो को भी आधार बना रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। मुर्तजा ने कहा था कि वह नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण को लेकर गुस्से में था। इसी के बाद उसने यह पूरा प्लान तैयार किया। हालांकि जांच एजेंसियां इस बात पर यकीन नहीं कर रही हैं। जांच एजेंसियों को लग रहा है कि वह अभी भी कुछ छिपाने की फिराक में लगा हुआ है। 

खत्म हो रही मुर्तजा की रिमांड 
कोर्ट ने मुर्तजा की रिमांड को 11 अप्रैल तक की मंजूरी दी थी। जिसके बाद सोमवार को यह खत्म हो रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद फिर पुलिस उसे कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड को और बढ़ाने की अपील कर सकती है। अब तक की हुई जांच में मुर्तजा के कट्टरपंथियों के संपर्क में होने की बात भी सामने आई है। ये माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर भी आगे पूछताछ हो सकती है। वहीं मुर्तजा खुद ही इस बात को कबूल कर चुका है कि उसने कई इस्लामिक संगठनों को पैसे ट्रांसफर किए।

एनआईए कर सकती है पूछताछ 
माना जा रहा है कि एनआईए भी मुर्तजा से पूछताछ करेगी। इसके बाद ही वह अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सुपुर्द करेगी। दरअसल गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमले की धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं। ऐसे में जांच को कई अहम बिंदुओं को देखा जा सकता है। 

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!