गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा के हाथ का हुआ ऑपरेशन, भारी पुलिस बल की रही तैनाती

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वारा पर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा के हाथ का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद माना जा रहा है कि 24 घंटे के बीतने के बाद उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। फिलहाल अभी उसे प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के बाएं हाथ का ऑपरेशन बुधवार को हुआ। बाएं हाथ की फोर आर्म की दोनों  हड्डियों का ऑपरेशन आर्थो सर्जन डॉ. राकेश ने किया। हमले के दौरान ही मुर्तजा की दोनों हड्डियां टूट गई थीं। 

जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद ऑपरेशन 
गौरतलब है कि पुलिस उसे लेकर मंगलवार को अस्पताल पहुंची थीं। जहां उसे प्राइवेट वार्ड संख्या आठ में भर्ती करवाया गया था। भर्ती होने के बाद औपचारिकताएं पूरी की गई और उसके ब्लड की जांच हुई। हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, किडनी, लिवर, हार्ड हेपेटाइटिस और एचआईवी की रिपोर्ट सामान्य आने के बाद मुर्तजा का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन लगभग सवा घंटे तक चला। इस बीच उसके हाथ में दो इम्प्लांट (रॉड) लगाए गए। इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने ही उपलब्ध करवाया था। इस बीच वहां चिकित्सा अधीक्षक व आर्थो सर्जन डॉ. अंबुज भी मौजूद रहें। इसी के साथ ऑपरेशन में एनेस्थेटिस्ट डॉ. आरबी यादव और डॉ. आरपी गौतम का भी सहयोग रहा। 

Latest Videos

फोर्स की रही तैनाती
जिस दौरान ऑपरेशन हो रहा था उस समय भी भारी संख्या में फोर्स की तैनाती देखने को मिली। ऑपरेशन के दौरान किसी भी ओटी के आसपास नहीं जाने दिया गया। ऑपरेशन के बाद मुर्तजा को फिर से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया। मुर्तजा की तबियत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। उसे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 24 घंटे बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग