गोरखपुर एम्स को जल्द ही एयर एंबुलेंस मिलेगी। इससे गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। अब दिल्ली जाने में 12 घंटे की बदले 35-40 मिनट लगेंगे।
गोरखपुर : यूपी सरकार अब गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की जान अब खतरे में नहीं पड़ेगी। गोरखपुर से लखनऊ और दिल्ली ले आने के लिए उन्हें जल्द ही एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। सरकार गोरखपुर एम्स को जल्द ही एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराएगा। जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज और आपात स्थिति में कम से कम समय में इलाज के लिए बाहर भेजा जा सके। गंभीर मरीजों के साथ आपदा और बड़े हादसे में भी इसका उपयोग हो सकता है।
अब मरीजों को मिलेगी राहत
बता दें कि गोरखपुर के एम्स में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस सुविधा से गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि जो बी मरीज दिल्ली और लखनऊ इलाज के लिए जाते थे उनको अब काफी आसालनी हो जायेगी। यहां से रेफर हुए गंभीर रोगी अब कम समय में अन्य चिकित्सा संस्थानों में पहुंच सकेंगे। समय से उनका उपचार शुरू हो सकेगा। बाहर से भी रोगी एयर एंबुलेंस से यहां एम्स में इलाज के लिए आ सकेंगे।
हेलीपैड का निर्माण शुरू
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद एम्स परिसर में हेलीपैड का निर्माण शुरू हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में बने मेदांता हास्पिटल में एयर एंबुलेंस की सुविधा पहले से है। प्रारंभ में रोगी निजी हेलीकाप्टरों का प्रयोग करेंगे। भविष्य में एम्स के पास अपने हेलीकाप्टर होंगे जो निर्धारित शुल्क पर रोगी को दूसरे चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचा देंगे। एम्स ऋषिकेश के पास भी एयर एंबुलेंस की सुविधा है।
शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखने पेंटर को मिले थे 300 रुपए, भाजयुमो नेता के खिलाफ एफआईआर
ओम प्रकाश राजभर बोले- हम अखिलेश को एसी कमरे से बाहर निकालकर रहेंगे, जानिए क्यों दिया ऐसा बयान