सार

जालौन में शहर के सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों का नाम लिखने के मामले में पुलिस ने आरोपी पेंटर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि इस काम के लिए उसको तीन सौ रुपए दिए गए हैं। वहीं मामले में भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। 

जालौन: शहर के सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखकर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में पोस्ट करने के मामले में भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पेंटर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि इस काम के लिए उसको तीन सौ रुपए दिए गए हैं।

इन जगाहों पर लिखा गया मुगल शासकों के नाम
सोमवार रात उरई शहर के सात सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिख दिए गए। किसी शौचालय पर बाबर, किसी में हुमायूं तो किसी में अकबर और औरंगजेब लिखा था। जिन सार्वजनिक शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखे हैं, उनमें से एक जालौन रोड पर है, एक कोतवाली के समीप है, दो शौचालय मोहल्ला रामनगर में, एक राठ रोड पर, एक राजेंद्र नगर और एक कोंच रोड पर। 

भाजपा कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया था शेयर
आरोप है कि इसका वीडियो बनाकर भाजपा कार्यकर्ता कपिल तोमर ने उसे अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर भर में सनसनी फैल गई। मुस्लिम वर्ग के लोगों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही इस तरह की हरकत पर नाराजगी प्रकट की।

कपिल तोमर की अब तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कपिल के कहने पर अवनीश ने शौचालयों में मुगल शासकों के नाम लिखे थे। एसपी रवि कुमार ने बताया कि वीडियो पोस्ट करने वाले कपिल तोमर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी रवि कुमार ने नगर पालिका प्रशासन को शौचालयों से विवादित पेंटिंग मिटाने का निर्देश दिया। शहर के सातों सुलभ शौचालय पर मुगल शासकों के नामों पर पेंट कराने के बाद नगर पालिका के कर अधिकारी गणेश प्रसाद अहिरवार ने उरई कोतवाली में मंगलवार को दमरास निवासी भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कपिल तोमर के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस ने पेंटर अवनीश कुमार श्रीवास निवासी बम्हौरी को भी गिरफ्तार किया है।

यूपी में राशन कार्ड सरेंडर करने का आदेश नहीं हुआ जारी, खाद्य आयुक्त ने दी अहम जानकारी

राशन कार्ड वापस करते हुए सराकारी अध्यापक ने बताई बड़ी वजह, लोगों को सता रहा रिकवरी का डर