गोरखपुर: लेडी डॉन पंडिताइन के मकान पर चलेगा बुलडोजर, दर्ज हैं 10 मुकदमे

Published : Sep 05, 2022, 09:19 AM ISTUpdated : Sep 05, 2022, 09:21 AM IST
गोरखपुर: लेडी डॉन पंडिताइन के मकान पर चलेगा बुलडोजर, दर्ज हैं 10 मुकदमे

सार

गोरखपुर में स्मैक कारोबारी लेडी डॉन व हिस्ट्रीशीटर किशुन कुमारी उर्फ पंडीताइन के खिलाफ एक्शन सोमवार को देखने को मिलेगा। जीडीए औऱ पुलिस उसके अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा।

गोरखपुर: शाहपुर इलाके के खरैया पोखरा स्थित लेडी डॉन स्मैक कारोबारी व हिस्ट्रीशीटर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार 05 सितंबर को उसके अवैध मकान पर बुलडोजर चलेगा। इससे पहले रविवार को पुलिस की मौजूदगी में जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता ने मकान को खाली करवा लिया। माना जा रहा है कि सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी। 

कई बार पकड़े जाने पर बदला था अड्डा
आपको बता दें कि किशुन कुमार का पुराना मकान चकरा अव्वल राजघाट में स्थित था। रिपोर्टस के अनुसार गोरखपुर में स्मैक बेचने की शुरुआत उसने ही की थी। जब कई बार वह पकड़ी गई तो उसने अपना अड्डा बदल दिया। इधर मादक पदार्थों के खिलाफ जब अभियान शुरू हुआ तो एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई की रिपोर्ट पर पंडिताइन की हिस्ट्रीशीट को खोल दिया। जब उसके खिलाफ संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना शुरू किया गया तो जीडीए से पुराने ध्वस्तीकरण के आदेश को लेकर भी जानकारी हुई। मामले में पुलिस ने जीडीए से संपर्क किया। 

दुकानदारों को भी दी गई हिदायत
इसी बीच रविवार को एसपी सिटी, प्रभारी मुख्य अभियंता जीडीए और पुलिस की टीम लेडी डॉन के घर पर पहुंची। यहां पूरे मकान को खाली करवा लिया गया। ज्ञात हो कि किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन का एक दो मंजिला घर भी है इसमें 8 कमरे और 3 दुकान हैं। इसमें हॉस्टल भी चलता है। इस हॉस्टल में 20 छात्र किराए पर रहते हैं। इस बीच तीन दुकानदारों को भी हिदायत दी गई की वह रविवार को दुकान खाली कर दें। मामले में प्रभारी मुख्य अभियंता जीडीए किशन सिंह ने बताया कि मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था। सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर जीडीए और पुलिस पूरी तरह से तैयार है। 

बागपत: दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो अविवाहित ताऊ को सौंप दी पत्नी, महिला ने बताया कैसे हैवान बने ससुरालवाले

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए