गोरखपुर: लेडी डॉन पंडिताइन के मकान पर चलेगा बुलडोजर, दर्ज हैं 10 मुकदमे

गोरखपुर में स्मैक कारोबारी लेडी डॉन व हिस्ट्रीशीटर किशुन कुमारी उर्फ पंडीताइन के खिलाफ एक्शन सोमवार को देखने को मिलेगा। जीडीए औऱ पुलिस उसके अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा।

गोरखपुर: शाहपुर इलाके के खरैया पोखरा स्थित लेडी डॉन स्मैक कारोबारी व हिस्ट्रीशीटर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार 05 सितंबर को उसके अवैध मकान पर बुलडोजर चलेगा। इससे पहले रविवार को पुलिस की मौजूदगी में जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता ने मकान को खाली करवा लिया। माना जा रहा है कि सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी। 

कई बार पकड़े जाने पर बदला था अड्डा
आपको बता दें कि किशुन कुमार का पुराना मकान चकरा अव्वल राजघाट में स्थित था। रिपोर्टस के अनुसार गोरखपुर में स्मैक बेचने की शुरुआत उसने ही की थी। जब कई बार वह पकड़ी गई तो उसने अपना अड्डा बदल दिया। इधर मादक पदार्थों के खिलाफ जब अभियान शुरू हुआ तो एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई की रिपोर्ट पर पंडिताइन की हिस्ट्रीशीट को खोल दिया। जब उसके खिलाफ संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना शुरू किया गया तो जीडीए से पुराने ध्वस्तीकरण के आदेश को लेकर भी जानकारी हुई। मामले में पुलिस ने जीडीए से संपर्क किया। 

Latest Videos

दुकानदारों को भी दी गई हिदायत
इसी बीच रविवार को एसपी सिटी, प्रभारी मुख्य अभियंता जीडीए और पुलिस की टीम लेडी डॉन के घर पर पहुंची। यहां पूरे मकान को खाली करवा लिया गया। ज्ञात हो कि किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन का एक दो मंजिला घर भी है इसमें 8 कमरे और 3 दुकान हैं। इसमें हॉस्टल भी चलता है। इस हॉस्टल में 20 छात्र किराए पर रहते हैं। इस बीच तीन दुकानदारों को भी हिदायत दी गई की वह रविवार को दुकान खाली कर दें। मामले में प्रभारी मुख्य अभियंता जीडीए किशन सिंह ने बताया कि मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था। सोमवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर जीडीए और पुलिस पूरी तरह से तैयार है। 

बागपत: दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो अविवाहित ताऊ को सौंप दी पत्नी, महिला ने बताया कैसे हैवान बने ससुरालवाले

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल