योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से मैदान में थे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर, मिली करारी हार

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर गोरखपुर शहर (Gorakhpur Sahar) सीट से चुनावी मैदान में है। छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कोली के रहने वाले चंद्रशेखर आजाद (Chandrasekhar Azad) ने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। वर्ष 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था, जिसके वह संस्थापक हैं। 

गोरखपुर. यूपी विधानसभा 2022 की गोरखपुर सदर विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट से कई दिग्गज मैदान में हैं। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बता दें कि गोरखपुर शहर से इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं। वहीं सपा ने सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। वह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं। गोरखपुर शहर (gorakhpur) में छठवें चरण में 3 मार्च को वोटिंग हुए। इस सीट से सीएम योगी ने जीत दर्ज की है। वहीं चंद्रशेखऱ आजाद रावण को हार मिली है। 

कौन है चंद्रशेखर आजाद
छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कोली के रहने वाले चंद्रशेखर आजाद ने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। वर्ष 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था, जिसके वह संस्थापक हैं। मई 2017 में जब शब्बीरपुर गांव में जातीय हिंसा हुई तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जेल जाकर सुर्खियां बटोरीं थीं। जेल से रिहा होने के बाद चंद्रशेखर ने मिशन जारी रखा और दलितों के खिलाफ होने वाले मामलों में कार्रवाई की मांग उठाते रहे। हाथरस की बिटिया से दरिंदगी के मामले से लेकर राजस्थान और हरियाणा में हुई घटनाओं के विरोध में भी प्रदर्शन किए। इसके अलावा दिल्ली में संत रविदास मंदिर हटाने से रोकने को लेकर भी आंदोलन किया।

Latest Videos

कितनी संपत्ति के मालिक हैं चंद्रशेखर
दाखिल हलफनामे के मुताबिक, 34 साल के चंद्रशेखर ने 2012 में गढ़वाल यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। एफिडेविट में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 44 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति । इसमें से 23 लाख से ज्यादा की संपत्ति उनकी पत्नी वंदना कुमारी के पास है। वहीं, उनकी मां कमलेश के नाम 15 लाख का मकान है। 

दायर हलफनामे में चंद्रशेखर ने बताया है कि उनके पास 18 हजार और उनकी पत्नी के पास 12 हजार रुपये कैश हैं। चंद्रशेखर का एक ही बैंक अकाउंट है जिसमें 26,369 रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के नाम दो अकाउंट्स हैं। एक अकाउंट्स में 84 हजार तो दूसरे में 3.10 लाख से ज्यादा की रकम जमा है। चंद्रशेखर के पास 40 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 1.96 लाख रुपये है। उनके पास 0.2 एकड़ की खेती की जमीन है। 

कौन-कौन हैं मैदान में
बीजेपी- योगी आदित्यनाथ
समाजवादी पार्टी- सुभावती शुक्ला
बीएसपी- ख्वाजा शमसुद्दीन
कांग्रेस-  चेतना पांडेय 
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद


UP Chunav 2022 Result: सिराथू का बेटा बनकर केशव मौर्य ने मांगे वोट, 2012 में यहीं से पहली बार बने थे विधायक

UP Chunav 2022 Result : 1989 से गोरखपुर शहर सीट पर कभी नहीं हारी BJP, इस बार मैदान में हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय