मम्मी-पापा से लड़कर स्कूल पहुंची 10वीं की छात्रा, तबियत बिगड़ने पर लड़की ने कहा- जहर खाकर आई हूं

Published : Sep 16, 2022, 05:18 PM ISTUpdated : Sep 16, 2022, 06:04 PM IST
मम्मी-पापा से लड़कर स्कूल पहुंची 10वीं की छात्रा, तबियत बिगड़ने पर लड़की ने कहा- जहर खाकर आई हूं

सार

यूपी के जिले गोरखपुर में छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर टीचर्स भी हैरान रह गए। शिक्षिकों ने जब छात्रा से बात पूछी तो उसने जहर खाने की बात को स्वीकार किया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।  

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है क्योंकि एक छात्रा जहर खाकर स्कूल पहुंच गई। वहां पहुंचने पर उसकी जब तबीयत खराब होने लगी तो टीचर्स देखकर दंग रह गए। शिक्षिकों के द्वारा पूछने पर छात्रा ने जहर खाने की बात को बताया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के घरवालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। 

माता-पिता ने मामूली बात पर छात्रा को था डांटा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सहजनवा इलाके चढ़राव का है। यहां की रहने वाली 14 वर्षीय 10वीं की छात्रा है। वह पास के ही रूद्र प्रताप इंटर कॉलेज चड़रावं में पढ़ती है। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले छात्रा के माता-पिता ने किसी बात के लिए डांट दिया था। इसी वजह से वह परिवार से नाराज चल रही थी। शुक्रवार की सुबह वो रोजाना दिनों से पहले ही स्कूल जाने के लिए तैयार हो गई। उसके बाद वह घर के बाहर खड़े होकर स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी। कुछ देर बाद वैन आने के बाद स्कूल चली गई। स्कूल पहुंचने के कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। 

छात्रा का जवाब सुनकर शिक्षक रह गए दंग 
छात्रा की हालत खराब देखते हुए टीचर्स ने पूछा तो उसने जहर खाने की बात बताई। यह सुनकर टीचर्स भी हैरान हो गए। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पॉली लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। छात्रा के परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गाजीपुर: माफिया मुख्तार समेत अफजल अंसारी की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क, राजस्व टीम ने किया जब्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!