ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस के सामने आरोपी ने खोला हैरान करने वाला राज

यूपी के जिले गोरखपुर में तीन दिन पहले सातवीं की छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस के सामने हैरान करने वाले राज खुले है। दरअसल पड़ोस में रहने वाले युवक के पास छात्रा का न्यूड वीडियो था और इसको वायरल करने की धमकी देता था। इसी वजह से छात्रा ने आत्महत्या की थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2022 12:24 PM IST / Updated: Dec 29 2022, 06:48 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में तीन दिन पहले सातवीं की छात्रा के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार छात्रा का पड़ोसी युवक के पास न्यूड वीडियो था और उसको वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों से ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा था। इसी वजह से छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मकान मालिक का करीबी है, इस वजह से अक्सर घर आना-जाना लगा रहता था। आरोपी किरादारों से किराया वसूलने से लेकर मकान मालिक से सारे काम करता था।

आरोपी युवक मकान मालिक करता था काम
मकान मालिक जुगुल गुप्ता का काम करने वाला आरोपी युवक किराया वसूलने के बहाने वह अक्सर छात्रा के घर पहुंच जाता था। इसी दौरान छात्रा की उससे अच्छी जान-पहचान हो गई। इसी का फायदा उठाकर छात्रा का न्यूड वीडियो उसके मोबाइल से निकाल लिया। इसको लेकर पुलिस को शक है कि इसमें मकान मालिक का भी हाथ है। इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया है कि मकान मालिक भी लगातार छात्रा से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। दरअसल रविवार की रात छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह काली मंदिर गली के पुर्दिलपुर मोहल्ले में किराये पर रहती थी। घर के कमरे में उसकी फंदे से लटकती हुई लाश मिली थी। 

फंदे से लटक कर छात्रा की हुई है मौत
मकान मालिक की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची थी। उसके बाद पुलिस ने मां को फोन करके बताया कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह जब गांव से घर पहुंचे छात्रा के परिवार वालों ने मकान मालिक और अन्य किराएदारों पर गैंगरेप के बाद हत्या कर फांसी पर लटकाने के आरोप लगाया। इस मामले के काफी तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने मकान मालिक समेत तीन अज्ञात पर हत्या और रेप की धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है। जबकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग यानी कि फंदा से लटक कर मौत की पुष्टि हुई है।

वीडियो को हासिल करने में लगी है पुलिस
पुलिस अब उस वीडियो को हासिल करने में लगी है, जिससे छात्रा को ब्लैकमेल किया जा रहा था। साथ ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मगर छात्रा की मौत के बाद युवक ने अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया। इस वजह से पुलिस का शक और पुख्ता हो गया है। हालांकि पुलिस ने युवक का मोबाइल लेकर डाटा रिकवर करने के लिए भी भेजी है ताकि उसके मोबाइल से छात्रा का वीडियो रिकवर किया जा सके। इसके बाद से पुलिस का मानना है कि वीडियो वायरल होने के डर से ही छात्रा ने सुसाइड कर लिया होगा। वहीं दूसरी ओर छात्रा के परिवार वाले ठीक इससे अलग बात कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस अब भी मकान मालिक को बचाने में लगी है। परिवार ने किसी भी तरह के अश्लील वीडियो की जानकारी होने से इनकार किया है।

मृतक छात्रा भाई का मोबाइल करती थी इस्तेमाल
इसके अलावा मृतक छात्रा के घरवालों का कहना है कि घर में सिर्फ दो मोबाइल फोन थे। जिसमें से एक पिता के पास जोकि वह ड्यूटी लेकर जाते थे और दूसरा हाल ही में छात्रा के भाई ने भी एक मोबाइल फोन खरीदा था। छात्रा भाई का ही मोबाइल कभी-कभी इस्तेमाल करती थी। फिलहाल दोनों मोबाइल पीड़ित परिवार के पास है और कोई ऐसी दिक्कत भी नहीं थी कि छात्रा सुसाइड करेगी। उनका कहना यह भी है कि अगर कोई ऐसी बात होती तो वह परिवार से जरूर शेयर करती।

सुसाइड की बात मानने को तैयार नहीं है परिवार
वारदात के पहले दिन भी छात्रा ने अपनी मां को फोन कर कहा था कि जल्दी घर आओ। उसने मौत से पहले भी मां से बात की थी। छात्रा की मां ने भी पड़ोसी युवक की नियत ठीक नहीं होने की बात कही थी। मगर अब परिवार इन सभी बातों से मना कर रहा है। बेटी की मौत का जिम्मेदार सिर्फ मकान मालिक को ही मान रहे हैं। परिवार सुसाइड की बात मानने को तैयार ही नहीं है। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ तौर पर हैंगिंग यानी कि फंदे से लटक कर मौत की पुष्टि भी हुई है।

जल्द ही घटना को लेकर किया जाएगा खुलासा
इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि छात्रा की मौत के मामले में हर एक एंगल पर जांच की जा रही है। उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक से पूछताछ की जारी है। उन्होंने कहा कि एक वीडियो की बात सामने आई है लेकिन अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। युवक के मोबाइल से डाटा रिकवर कराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा भी अन्य बिंदुओं पर भी बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इस केस में सब कुछ साफ कर दिया जाएगा। 

निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी UP सरकार, SLP दायर करने के बाद जानिए किस दिन से शुरू होगी बहस

हमीरपुर: देवर ने भाभी के साथ किया रेप, विरोध पर की हत्या की कोशिश, आरोपी के बड़े भाई ने खोला अहम राज

ALERT: गले में पेंसिल का छिलका फंसने से मासूम की मौत, मां-बाप के सामने टूट गई 1st क्लास की बच्ची की सांस

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon