गोरखपुर में पिता ने अपने ही हाथों उजाड़ दिया परिवार, पत्नी समेत बच्चों पर फावड़े से बेरहमी से किया हमला

Published : Aug 17, 2022, 03:58 PM IST
गोरखपुर में पिता ने अपने ही हाथों उजाड़ दिया परिवार, पत्नी समेत बच्चों पर फावड़े से बेरहमी से किया हमला

सार

गोरखपुर में एक पिता अपने ही परिवार की जान का दुश्मन बन गया। उसने फावड़े से पत्नी और 3 बच्चों पर वार कर दिया। जिसमें सभी गंभीर रुप से घायल हो गए। पत्नी और एक बेटा की स्थिति गंभीर है। घटना खोराबार इलाके के चवरी गांव की है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता अपने ही परिवार का दुश्मन बन जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा होगा पर ऐसा हुआ है जहां एक व्यक्ति ने पत्नी समेत बच्चों पर फावड़े से हमला किया। आरोपी व्यक्ति ने फावड़े से पत्नी और तीन बच्चों पर जानलेवा हमला किया। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात की सूचना पर पहुंची ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उनमें से पत्नी और एक बेटा की स्थिति गंभीर है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हमलावर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी और एक बेटे की हालत है नाजुक
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के खोराबार इलाके के चवरी गांव की है। इस इलाके के जंगल चवरी (63 टोला उर्फ रामगढ़) में मंगलवार की रात नगीना निषाद (35) ने रात तीन बजे अपने ही पत्नी शांति देवी (30), बेटे समीर (11), बेटी अंजली (9) और छोटे बेटे शिवा (6) पर गुस्से में झगड़े के दौरान फावड़ा से वार कर दिया। जिसमें पत्नी शांति देवी और बेटे समीर की हालत नाजुक बताई जा रही है। आरोपी पिता नशे का आदी है और अक्सर पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती थी। चार दिनों से नगीना निषाद घर से दूर-दूर रह रहा था। मंगलवार की सुबह वह घर पहुंचा और अचानक इस घटना को अंजाम दिया।

अक्सर पति-पत्नी के बीच होता था विवाद
इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी पिता शराब का आदी है। वह अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों को शराब पीने के बाद परेशान करता था। बुधवार की सुबह भी वह शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। पैसे नहीं मिले तो उसने पत्नी और बच्चों पर फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण को देखते हुए अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है। आरोपी नगीना निषाद एक सप्ताह पहले बंगलुरु से कमा कर आया था। वह शराब का आदी था और इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। 

जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर यूपी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या जारी हुआ नया आदेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी