बेटी की शादी में पिता ने खर्च किए 30 लाख रु., एक साल के अंदर पति का गंभीर झूठ जान भाग खड़ी हुई वो

यूपी के गोरखपुर की एक युवती ने शादी में हुए धोखे के बाद पिता के पास पहुंचकर आपबीती बताई। पीड़िता ने कहा कि पति सालों से बीमार था इसके बावजूद ससुरावालों ने सच छुपाकर उसकी शादी की। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2022 5:59 AM IST / Updated: Nov 15 2022, 01:34 PM IST

गोरखपुर: बैंक में काम करने वाली गोरखपुर की लवी को जब ससुरालवालों का सच पता लगा तो वह दिल्ली से भागकर पिता के घर पर आ गई। ससुरालवालों ने कई झूठ बोलकर लवी की शादी टीबी रोग से पीड़ित लड़के से करवा दी थी। बताया गया था कि लवी का होने वाला पति एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है। हालांकि शादी के बाद सारे झूठ जब सामने आए तो दुल्हन ने सास-ससुर और पति पर केस दर्ज करवा दिया।

शादी के बाद ही लवी को लेकर रवाना हो गया था नवीन 
शाहपुर इलाके के मानस विहार के निवासी सत्यप्रकाश निगम की बेटी लवी की शादी तकरीबन एक साल पहले बसारतपुर के निवासी अभय श्रीवास्तव के बेटे नवीन के साथ हुई थी। इस शादी में लवी के पिता ने तकरीबन 30 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में नवीन और उसके घरवालों की सभी मांगों को पूरा किया गया था। शादी के बाद नवीन अपने परिवार के साथ लवी को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। परिजनों ने बताया था कि नवीन दिल्ली की एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है, लेकिन शादी के बाद जब वह कभी काम पर ही नहीं गया तो लवी को शक हुआ। 

Latest Videos

2012 से बीमार था नवीन
लवी के अनुसार नवीन को लगातार खांसी आती थी। परिजनों ने पूछने पर एलर्जी का हवाला दिया। हालांकि लवी ने गहराई से पता किया तो जानकारी लगी कि नवीन को 2012 से टीबी की बीमारी है। इस बीच ससुरालवालों ने लवी को 5 लाख रुपए के लिए प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया। इसके बाद लवी भागकर गोरखपुर पहुंची और पिता को आपबीती बताई। इस मामले में लवी के पिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस मामले को दर्ज कर पड़ताल में जुटी हुई है। लवी का कहना है कि ससुरालवाले लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पति की सच्चाई सामने आने के बाद अब वह उस घर में नहीं रहना चाहती है। 

मैनपुरी उपचुनाव: लाखों के जेवरात की मालकिन हैं डिंपल यादव, पास में नहीं है कोई कार और हथियार

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल