गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच में एटीएस के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत, मुर्तजा ने इन खातों में भी भेजे थे रुपए

गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा से जुड़ी अहम जानकारियां छानबीन में सुरक्षा एजेंसियों के सामने आई है। घटना के बाद से ही कई बड़े अधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर में डेरा डाल दिया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा एजेंसियां भी वहां पहुंच सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 5:06 AM IST / Updated: Apr 06 2022, 10:38 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सिपाहियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी से जुड़ी कई अहम जानकारी छानबीन में सामने आई हैं। आरोपी ने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के बैंक खाते में लाखों रुपए भेजे थे। इसकी जानकारी एटीएस को मिल गई है। एटीएस मुर्तजा को खोजते हुए उसके आवास तक भी गई हुई थी। हालांकि वह वहां नहीं मिला। मुर्तजा को भी यह पता लग चुका था कि एटीएस उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रही है। लिजाहा वह भी अपने बचाव में लगा हुआ था और घर से फरार था। 

बैंक खातों से जुड़ी जानकारी आई सामने 
एटीएस की जांच में उन बैंक खातों के बारे में जानकारी लग चुकी है जिनसे मुर्तजा ने लेन-देन किया। ऐसे चार खातों का ब्योरा टीम के हाथ लगा है। मुर्तजा के डेबिट कार्ड के नंबर को भी सुरक्षित कर लिया गया है।

Latest Videos

लोन वुल्फ अटैक के तहत दिया वारदात को अंजाम
एटीएस के सूत्रों के अनुसार मुर्तजा ने इस वारदात को लोन वुल्फ अटैक मॉड्यूल के तहत अंजाम दिया था। इस मॉड्यूल में बिना किसी टीम के ही अकेले ही घटना को अंजाम दिया जाता है। मुर्तजा के अनुसार भी ऐसे ही इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। इस तरह के अटैक में धारदार हथियार का ही प्रयोग किया जाता है। इस मॉड्यूल को लोन वुल्फ अटैक इसलिए भी कहा जाता है कि क्योंकि इसमें भेड़िए की तरह अकेले ही हमला करने की रणनीति होती है। 

सतर्क हुईं सुरक्षा एजेंसियां 
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात एजेंसियां इस वारदात के बाद और भी अधिक सतर्क हो चुकी हैं। यही नहीं एटीएस के एडीजी, आईजी और एसटीएफ के एडीजी के साथ ही तमाम आईबी के अधिकारियों ने भी वहां पर अपना डेरा बना लिया है। माना जा रहा है कि इस घटना के सामने आने के बाद एनआईए के अफसर भी वहां आ सकते हैं। यही नहीं गुजरात एटीएस के भी वहां आने की चर्चाएं बनी हुई हैं। 

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को राहत दिलाने की तैयारी में योगी सरकार, गो अभयारण्य योजना की शुरुआत

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट