गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां

गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की रिमांड को बढ़ा दिया गया। 16 अप्रैल तक वह पुलिस रिमांड में रहेगा। इस दौरान कई और अहम जानकारी सामने आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। 

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को यूपी एटीएस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है। इससे पहले उसे 7 दिन की रिमांड पर दिया गया था। जिसके बाद कोर्ट में उसकी रिमांड बढ़ाने को लेकर अर्जी दी गई थी। 

बढ़ाई गई रिमांड
यूपी एटीएस ने अभी तक मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच के लिए रिमांड बढ़वाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को मुर्तजा ने अपनी सारी ऑनलाइन एक्टिविटीज को बंद कर दिया था। उसी दिन दो लोग बैंक के कर्मचारी बनकर उसके घर पहुंचे थे और पूछताछ की थी। उन्होंने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए मुर्तजा पर 25 लाख के लोन की बात कही थी। उन्होंने परिजनों से उसकी आईडी और बैंक लोन की डिटेल मांगी और इसके बाद वहां से चले गए। दरअसल मुर्तजा को शक हो गया था कि एजेंसियों की नजर उस पर है। इसी के चलते वह 2 अप्रैल की सुबह नेपाल निकल गया था। हालांकि अगले ही दिन वह सुबह गोरखपुर आ गया। इन तमाम बातों को लेकर एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। 

Latest Videos

साथियों की तलाश भी है जारी 
मुर्तजा यूट्यूब पर सिर्फ जिहाद से जुड़े हुए वीडियो ही नहीं देखता था बल्कि जिहादी विचारों से जुड़ी वेबसाइट को भी सर्च करता था। उसकी रुचि जिहादी विचारधारा वाले धार्मिक नेताओं में भी थी। वह सीरिया के सिर कलम करने वाले और लोन वुल्फ अटैक के वीडियो भी देखता था। 

बड़ी तैयारी में लगा था मुर्तजा
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वह आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी में भी लगा हुआ था। हालांकि इसकी शुरुआत हनी ट्रैप के जरिए हुई थी। बताया जाता है कि मुर्तजा के पास एक ईमेल आया था जो कि किसी लड़की का था। वह लड़की आईएसआईएस कैंप का हिस्सा थी। 

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts