गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां

Published : Apr 11, 2022, 01:05 PM IST
गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में आरोपी मुर्तजा की बढ़ाई गई रिमांड, सामने आई अहम जानकारियां

सार

गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की रिमांड को बढ़ा दिया गया। 16 अप्रैल तक वह पुलिस रिमांड में रहेगा। इस दौरान कई और अहम जानकारी सामने आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। 

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को यूपी एटीएस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है। इससे पहले उसे 7 दिन की रिमांड पर दिया गया था। जिसके बाद कोर्ट में उसकी रिमांड बढ़ाने को लेकर अर्जी दी गई थी। 

बढ़ाई गई रिमांड
यूपी एटीएस ने अभी तक मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच के लिए रिमांड बढ़वाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को मुर्तजा ने अपनी सारी ऑनलाइन एक्टिविटीज को बंद कर दिया था। उसी दिन दो लोग बैंक के कर्मचारी बनकर उसके घर पहुंचे थे और पूछताछ की थी। उन्होंने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए मुर्तजा पर 25 लाख के लोन की बात कही थी। उन्होंने परिजनों से उसकी आईडी और बैंक लोन की डिटेल मांगी और इसके बाद वहां से चले गए। दरअसल मुर्तजा को शक हो गया था कि एजेंसियों की नजर उस पर है। इसी के चलते वह 2 अप्रैल की सुबह नेपाल निकल गया था। हालांकि अगले ही दिन वह सुबह गोरखपुर आ गया। इन तमाम बातों को लेकर एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। 

साथियों की तलाश भी है जारी 
मुर्तजा यूट्यूब पर सिर्फ जिहाद से जुड़े हुए वीडियो ही नहीं देखता था बल्कि जिहादी विचारों से जुड़ी वेबसाइट को भी सर्च करता था। उसकी रुचि जिहादी विचारधारा वाले धार्मिक नेताओं में भी थी। वह सीरिया के सिर कलम करने वाले और लोन वुल्फ अटैक के वीडियो भी देखता था। 

बड़ी तैयारी में लगा था मुर्तजा
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वह आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी में भी लगा हुआ था। हालांकि इसकी शुरुआत हनी ट्रैप के जरिए हुई थी। बताया जाता है कि मुर्तजा के पास एक ईमेल आया था जो कि किसी लड़की का था। वह लड़की आईएसआईएस कैंप का हिस्सा थी। 

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी