UP रोडवेज बसों का सुखद होगा सफर, ट्रेनों की तरह हर डिपो पर सफाई के साथ दिखेंगी लग्जरी, किए जा रहे खास इंतजाम

यूपी की रोडवेज बसों का सफर अब सुखद होने वाला है क्योंकि इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे है। ट्रेनों की तरह हर डिपो पर सफाई के साथ लग्जरी बस दिखेंगी। बसों में साफ-सफाई समेत उनकी रंगाई-पुताई कर उसे खूबसूरत बनाया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2022 10:53 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर समेत राज्य के हर शहर की सरकारी बसों के हाल सुधरने वाले हैं। टूटे शीशे, खटारा बसें, कम लाइट, बारिश में छतों से टपकता पानी और बसों की बदहाल स्थित सुधरने वाली है। यूपी रोडवेज बसों की अब स्थिति बिल्कुल बदलने वाली है। बस अड्डों से लेकर रोडवेज की बसें अब लग्जरी और हाईटेक दिखने के साथ आरामदायक भी होगी। इतना ही नहीं यात्रा के दौरान ट्रेनों की तरह हर डिपो पर बसों की सफाई होती रहेगी। इन सबके लिए यूपी रोडवेज ने पूरे प्रदेश में बड़ा ​अभियान शुरू किया है।

बस मालिकों को दी जा चुकी है लिखित वार्निंग
इसको लेकर परिवहन विभाग के निर्देश पर राज्य के सभी रीजन में रोडवेज बसों और बस अड्डों की सूरत बदलने की कवायत तेज हो गई है। यात्रियों को सुखद और सेफ यात्रा का अनुभव कराने के लिए बसों को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है। जितनी भी बसों की कंडीशन खराब है तो उनके मरम्मत कर उसे सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यह काम सिर्फ परिवहन निगम की ही बसों में ही होगा बल्कि रोडवेज की अनुबंधित बसें भी अब पूरी तरह हाईटेक दिखेंगी। इसको लेकर बस मालिकों को पहले लिखित वार्निंग भी दी जा चुकी है। 

Latest Videos

साफ-सफाई समेत दिया जा रहा है बसों का खास ख्याल
मालिकों को पहले लिखित वार्निंग में दिया गया है कि अगर इसके बाद भी बसें ठीक नहीं हुई तो उनका अनुबंध भी निरस्त किया जाएगा। यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के रीजनल मैनेजर पीके तिवारी का कहना है कि शासन के निर्देश पर सभी बस डिपो पर साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। सबसे पहले गंदगी से पूरी बस डिपो भरी होती थीं। इतना ही नहीं बस स्टेशन से लेकर बस के अंदर तक गंदगी दिखती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनकी रंगाई-पुताई कर उसे खूबसूरत बनाया जा रहा है। बसों की साफ-सफाई पर भी काफी जोर दिया जा रहा है।

बस स्टैंड पर ही यात्रा के दौरान कर दिया जाएगा साफ
रीजनल मैनेजर ने यह भी बताया कि अब बाहर से आने वाली बसों को हर एक बस स्टैंड पर ही यात्रा के दौरान साफ सुथरा कर दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या न हो। इन सबके अलावा टेक्निकल डिपार्टमेंट से बसों की फिटनेस भी चेक कराई जा रही है और कमियां मिलने पर उसे भी तत्काल ठीक कराए जा रहे हैं। ताकि यात्रा के दौरान होने वाले हादसों तक शत प्रतिशत अंकुश लगाया जा सके। जिन बसों में थोड़ी बहुत भी दिक्कत है, उसे तो ठीक कराया जा रहा है। जिन बसों में अधिक समस्या है उसे कंडम घोषित करते हुए रोडवेज के बेड़े से बाहर किया जाएगा। आगे बताते है कि इसके लिए अनुबंधित बस मालिकों को भी नोटिस दे दिया गया है। खराब बसों को किसी भी हाल में रूट पर नहीं जाने दिया जा रहा है।

आगरा: खूबसूरत चेहरे के पीछे इरादे निकले खतरनाक, व्यापारी को फोन कर लड़की ने होटल में बुलाकर किया ये काम

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024