गोरखनाथ मंदिर में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला, बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर रविवार की देर शाम धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने दोनों जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और 10 मिनट तक वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से जूझता रहा। लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को धर दबोचा। इस दौरान वह भी घायल हो गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2022 3:04 AM IST / Updated: Apr 04 2022, 08:48 AM IST

गोरखपुर: रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। स्‍थानीय पुलिस के साथ एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जवानों पर किया हमला
गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर रविवार की देर शाम धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने दोनों जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और 10 मिनट तक वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से जूझता रहा। लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को धर दबोचा। इस दौरान वह भी घायल हो गया। 

Latest Videos

आरोपी का एक साथी भाग निकला
आशंका जताई जा रही है कि उसका एक साथी भी था, जो भाग निकला। हमलावर कैंट क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस का निवासी है। देर रात गोरखनाथ थाने में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर शाम एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। दस्ते ने आरोपित के घर की तलाशी ली। आरोपित के परिवारवालों को हिरासत में लिया गया है।

मंदिर सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी की तैनाती
गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 875 पुलिसकर्मी संभाल रहे हैं। पीएसी जवानों को भी लगाया गया है। गोरखनाथ मंदिर का सुरक्षा घेरा काफी मजबूत किया गया है। एसपी लाल भारत कुमार को मंदिर सुरक्षा प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। 

बम निरोधक दस्ता भी किया गया तैनात
साथ ही मंदिर परिसर में बम निरोधक दस्ता स्थायी तौर पर तैनात है। यहां के सुरक्षा घेरे को मजबूती देने के लिए एक प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है। मंदिर परिसर में पुलिस चौकी बनाई गई है। परिसर की सुरक्षा के लिए 875 पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तो है ही गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार, प्रति छात्र 25 से 30 हजार में बेचे गए थे सॉल्‍व पेपर

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका