गोरखनाथ मंदिर में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला, बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर रविवार की देर शाम धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने दोनों जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और 10 मिनट तक वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से जूझता रहा। लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को धर दबोचा। इस दौरान वह भी घायल हो गया। 
 

गोरखपुर: रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। स्‍थानीय पुलिस के साथ एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जवानों पर किया हमला
गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर रविवार की देर शाम धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने दोनों जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और 10 मिनट तक वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से जूझता रहा। लोगों की मदद से सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को धर दबोचा। इस दौरान वह भी घायल हो गया। 

Latest Videos

आरोपी का एक साथी भाग निकला
आशंका जताई जा रही है कि उसका एक साथी भी था, जो भाग निकला। हमलावर कैंट क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस का निवासी है। देर रात गोरखनाथ थाने में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। देर शाम एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। दस्ते ने आरोपित के घर की तलाशी ली। आरोपित के परिवारवालों को हिरासत में लिया गया है।

मंदिर सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी की तैनाती
गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 875 पुलिसकर्मी संभाल रहे हैं। पीएसी जवानों को भी लगाया गया है। गोरखनाथ मंदिर का सुरक्षा घेरा काफी मजबूत किया गया है। एसपी लाल भारत कुमार को मंदिर सुरक्षा प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। 

बम निरोधक दस्ता भी किया गया तैनात
साथ ही मंदिर परिसर में बम निरोधक दस्ता स्थायी तौर पर तैनात है। यहां के सुरक्षा घेरे को मजबूती देने के लिए एक प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है। मंदिर परिसर में पुलिस चौकी बनाई गई है। परिसर की सुरक्षा के लिए 875 पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तो है ही गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार, प्रति छात्र 25 से 30 हजार में बेचे गए थे सॉल्‍व पेपर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh