लखीमपुर खीरी में हिस्ट्रीशीटर हनीफ की 1 करोड़ से अधिक की जमीन पर चला बुलडोजर, अवैध संपत्ति हुई तबाह

Published : Apr 03, 2022, 06:34 PM IST
लखीमपुर खीरी में हिस्ट्रीशीटर हनीफ की 1 करोड़ से अधिक की जमीन पर चला बुलडोजर, अवैध संपत्ति हुई तबाह

सार

लखीमपुर खीरी में बुलडोजर का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। यहां हिस्ट्रीशीटर की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है। पुलिस ने यहां पहले ही नोटिस जारी कर दुकानदारों से दुकानों को खाली करवा लिया था। इसके बाद टीम की मौजूदगी में उसे ध्वस्त करवाया। 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाबा के बुलडोजर का एक्शन एक बार फिर देखने को मिला है। यहां रविवार को दूसरी बार हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर बाबा के बुलडोजर का कहर देखने को मिला। इस दौरान तकरीबन 1 करोड़ 28 लाख 61000 की संपत्ति को ध्वस्त किया गया। जिस दौरान यह कार्रवाई हुई उस समय भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। 

निघासन थाना क्षेत्र अंतर्गत पढुआ गांव के प्रधान हनीफ खां पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर भी लगा हुआ है। जानकारी दी गई की हनीफ खां ने गुंडई के दम पर ही करोड़ों की भूमि पर कब्जा जमाकर रखा हुआ था। इस बात के कयास काफी समय से लगाए भी जा रहे थे कि जगह पर कभी भी बुलडोजर अपना कहर दिखा सकता है। रविवार को वह सच साबित होते हुए नजर आया। 

कुर्क हुई 1 करोड़ 28 लाख की संपत्ति 
रविवार को जब गांव में प्रशासनिक अमला पुलिस बल और बुलडोजर के साथ में पहुंचा तो देखने वाले लोगों को मजमा लग गया। प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर हनीफ खां की जमीन पर बनी अवैध दुकानों को पहले पूरी तरह से ध्वस्त किया फिर डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया। इसमें मरघट की वह जमीन जिस पर अवैध कब्जा किया गया था उसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं स्कार्पियो, ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को भी अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। 

एसडीएम निघासन श्रद्धा सिंह ने जानकारी दी कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। इसमें सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का मामला भी शामिल था। हनीफ ने उस जमीन पर अवैध निर्मित दुकानों को किराए पर भी उठा रखा था। नोटिस जारी होने के बाद इन दुकानों को दुकानदारों ने खाली कर दिया था। जिसके बाद अब इन्हें टीम की मौजूदगी में ध्वस्त करवाया गया है। इसी के साथ अवैध जमीन से कब्जे को हटाया गया है। 

धोखा खाकर शोहदा फिर कर बैठा वही हरकत, जींस-टीशर्ट वाली लड़कियों की सच्चाई जानने के बाद कान पकड़कर मांगी माफी

श्रीलंका में हुई देवरिया के दिनेश की मौत, शव के बदले कंपनी रख रही है शर्त

बुलडोजर ट्रेलर के बाद गैंगरेप केस में फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप