गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

गोरखनाथ मंदिर में दाखिल होने, आतंकी साजिश और हमलावर मुर्तजा के इरादों की जांच के लिए एटीएस, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया तंत्र की करीब दर्जन भर टीमें लगी हैं। नेपाल, मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर और जौनपुर के अलावा कई जिलों तक टीमों ने सुराग तलाशना शुरू कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 3:29 AM IST / Updated: Apr 06 2022, 09:00 AM IST

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस ने छानबीन तेज कर ही है। मंगलवार को एटीएस ने केस को हाथ में लेते ही टीम ने मुंबई पहुंचकर मुर्तजा के दो ठिकानों पर उसके बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही जानकारी मुताबिक एटीएस ने मुर्तजा के गोरखपुर में सिविल लाइंस स्थित घर से एक को हिरासत में ले लिया लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई।

पुलिस ने उसके मकान में ताला लगाकर मकान के एक हिस्से को अब्बासी परिवार के रहने के लिए छोड़ दिया है। रात करीब 8 बजे मुर्तजा का मेडिकल कराया गया। इसके बाद रात में टीम उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई। मंदिर में दाखिल होने, आतंकी साजिश और हमलावर मुर्तजा के इरादों की जांच के लिए एटीएस, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया तंत्र की करीब दर्जन भर टीमें लगी हैं। नेपाल, मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर और जौनपुर के अलावा कई जिलों तक टीमों ने सुराग तलाशना शुरू कर दिया है।

Latest Videos

रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर पीएसी जवान गोपाल गौड़, अनिल पासवान पर हमला करने वाला मुर्तजा सात दिन की पुलिस रिमांड पर है। मुर्तजा के घर सेबरामद वस्तुओं से उसके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के कई तरह के सबूत मिले हैं।

बैंक खातों की हो रही जांच
एटीएस मुर्तजा के बैंक खातों को खंगाल रही है कि कहां-कहां और कितना लेनदेन हुआ है ताकि आतंकी संगठन से उसके लिंक का पता लगाया जा सके। एक टीम गाजीपुर भी गई जिसने उसकी पूर्व पत्नी और ससुर से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि शादमा तलाक के बाद दो साल से अलग रह रही है। मुर्तजा से उसका कोई सम्बंध नहीं है।

आतंकी संगठन से जुड़े होने के मिले सबूत
सिविल लाइंस निवासी मुनीर अब्बासी के पुत्र मुर्तजा की करतूत को आतंकी साजिश का हिस्सा मानते हुए शासन ने जांच एटीएस व एसटीएफ को सौंपी है। यूपी एटीएस समेत देश भर की सभी खुफिया एजेंसियां उससे गहन पूछताछ में जुटी है। गुजरात एटीएस की एक टीम भी गोरखपुर आ रही है। मुर्तजा के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के कई सबूत मिले हैं। 

छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को राहत दिलाने की तैयारी में योगी सरकार, गो अभयारण्य योजना की शुरुआत

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका