
रजत भट्ट
गोरखपुर: जनपद में बीते कुछ समय से लगातार प्रेम प्रसंग के मामले सामने आते जा रहे हैं। कुछ मामले आपसी तालमेल से सुलझा लिए जा रहे हैं तो वहीं कुछ मामले थाने तक पहुंच जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिपराइच थाने में पहुंच गया। यहां एक नाबालिग छात्रा अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम करती थी। शादी ना होने पर छात्रा युवक के घर में घुस गई। उसने युवक के मां-बाप से शादी कराने की गुहार लगाई, इसी के साथ कहा अगर शादी नहीं करेंगे तो आपके घर में ही जान दे दूंगी। छात्रा ने इतना कहने के साथ ही अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को फांसी लगाने का प्रयास किया। युवक के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा को अपने साथ थाने ले गई जहां उसकी काउंसलिंग करवा उसे घर छोड़ दिया गया।
बीते एक साल से युवक और छात्रा के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
पिपराइच थाने की 15 साल की ये छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती है। इसे अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से पिछले 1 साल से प्रेम है। वहीं युवक भी छात्रा से प्रेम करता है। वहीं दोनों एक दूसरे से विवाह भी करना चाहते हैं। लेकिन युवक के घर वाले इसके खिलाफ हैं। वहीं छात्रा के घर वाले भी राजी नहीं हो रहे हैं। इन्हीं सबके बीच युवक के घरवालों ने उसे कमाने के लिए कुछ दिन पहले बाहर भेज दिया। तभी से छात्रा उससे मिल नहीं पा रही थी।
परिजनों ने युवक को एक हफ्ते पहले ही भेज दिया था हैदराबाद
करीब 1 हफ्ते पहले युवक के परिजन युवक को हैदराबाद पेंट पॉलिश की काम करने के लिए भेज दिया। वहीं छात्रा इस बात से परेशान थी कि वो युवक से मिल नहीं पा रही थी। छात्रा रात 9 बजे के आसपास छात्रा युवक के घर में घुस गई। फिर एक रूम में दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी का फंदा लगाने लगी। वहीं युवक के परिजन घबरा गए। वहीं प्रधान को भी बुलाया गया। प्रधान के समझाने बुझाने पर भी छात्रा बाहर नहीं आई। फिर पुलिस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले छात्रा को कमरे के बाहर से समझाने की कोशिश की। लेकिन छात्रा मानने से इनकार करती रही। तमाम इनकार के बावजूद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को बचाया। फिर पुलिस उसे अपने साथ थाने ले जाकर काउंसलिंग कर छात्रा को घर भेजा।
अयोध्या में नई तकनीकी से साफ किए जा रहे जलाशय, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।