गोरखपुर महोत्सव: कैलाश खेर और सोनू निगम के सुरों से सजेगी बॉलीवुड नाइट, समापन में शामिल होंगे CM योगी

यूपी के गोरखपुर में महोत्सव को लेकर लगातार तैयारी जारी है। बॉलीवुड नाइट के दौरान कैलाश खेर, अमन त्रिखा, सोनू निगम जैसे गायकों को सुनने का अवसर लोगों को मिलेगा। कार्यक्रम के समापन में सीएम योगी भी शामिल होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2023 12:01 PM IST

गोरखपुर: तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव को लेकर लोगों ने उत्साह दिखाई पड़ रहा है। चंपा देवी पार्क में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में कला-संस्कृति के विविध रूप देखने को मिलेंगे। यहां बॉलीवुड नाइट में सोनू निगम, असित त्रिपाठी, अमन त्रिखा और कैलाश खेर जैसे गायकों को सुनने का अवसर लोगों को मिलेगा। वहीं में लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपने सुरों से भोजपुरी नाइट को सजाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का समापन 13 जनवरी को होगा। कार्यक्रम के समापन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

चंपा देवी पार्क में तैयार हुआ पंडाल, सुरों से सजेगी बॉलीवुड नाइट
तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन बॉलीवुड नाइट अमन त्रिखा और कैलाश खेर के सुरों से सजेगी। स्थानीय कलाकारों और लोकगायक पर मंच को संभालने की जिम्मेदारी होगी। महोत्सव के लिए चंपा देवी पार्क में पंडाल पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है। यहां बैठने के लिए 2500 कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त परिसर में 225 स्टाल लगाए गए हैं और यहां 25 स्टाल फूड जोन के लिए भी लगाए गए हैं। वहीं शिल्प मेले को लेकर 80 स्टाल, सरस मेले को लेकर 30 स्टाल, पुस्तकों के लिए 30 स्टाल निर्धारित किए गए हैं। इसी के साथ 50 कामर्शियल स्टाल है। इन स्टाल को विभिन्न कंपनियों को प्रचार-प्रसार के लिए आवंटित किया गया है।

कैलाश खेर ने किया वीडियो शेयर
कार्यक्रम को लेकर कैलाश खेर ने भी एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। कैलाश खेर ने लिखा कि, इस धरती पर देवों के बुलावे से ही उपस्थिति सम्भव है। आज बाबा गोरक्षनाथ की तपोस्थली गोरखपुर महोत्सव में बैंड कैलाश के साथ  के संग #KailasaLiveInConcert में संगीत की धूनी रमेगी। महादेव के भोलों आ जाओ सब। जब झूमोगे कैलासा की धुनों पे तो भीतर का उजियारा जगेगा। 

भावुक वीडियो: 98 साल की उम्र में जेल से रिहा हुआ बुजुर्ग, नहीं लेने आए परिजन तो जेल अधीक्षक ने किया ऐसा काम

Share this article
click me!