भयंकर शादियांः हंसी-खुशी दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला, अगले ही पल सबकुछ खत्म हो गया

Published : May 27, 2022, 09:00 AM IST
भयंकर शादियांः हंसी-खुशी दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला, अगले ही पल सबकुछ खत्म हो गया

सार

गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के बिहुली गांव में की रहने वाली 20 साल की लड़की की शादी महराजगंज जिले के बृजमनगंज के एक युवक से तय हुई थी। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था लेकिन तभी स्टेज पर कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया।

Tragic Wedding: शादी वैसे तो जन्म-जन्मांतर का रिश्ता होता है, लेकिन कई बार शादियां अंजाम तक पहुंचने से पहले या होने के फौरन बाद ही टूट जाती हैं। शादी जैसे अहम रिश्ते टूटने की वजह ज्यादातर दूल्हा-दुल्हन के बीच आपसी मनमुटाव, दहेज की डिमांड या फिर लड़का-लड़की में कोई कमी को समझा जाता है, लेकिन कई बार इन शादियों के टूटने की वजह कुदरती भी होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की तीसरी कड़ी में हम उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए एक ऐसे ही केस के बारे में बात करेंगे। 

बता दें कि ये मामला गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के बिहुली गांव का है। दरअसल, गांव की रहने वाली 20 साल की लड़की की शादी महराजगंज जिले के बृजमनगंज के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। बरात धूमधाम के साथ गांव पहुंची, जहां एक तरफ ढोल-ढमाकों की आवाज गूंज रही थी तो दूसरी ओर बराती डीजे की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। बरात के गांव पहुंचने पर घराती पक्ष ने दूल्हे समेत बरातियों का जमकर स्वागत किया। 

बरात के स्वागत के बाद शुरू हुई शादी की तैयारी: 
बृजमनगंज से बिहुली गांव पहुंची बरात का स्वागत सत्कार करने के बाद अब दुल्हन के घरवालों ने शादी की तैयार शुरू कर दी थी। दुल्हन को उसकी बहनों और सहेलियों ने सजा-धजाकर मंडप की ओर चलने को कहा। लाल जोड़े, हाथों में मेहंदी, कानों में बड़े-बड़े झुमके और मांग टीका पहने दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थी। धीरे-धीरे दुल्हन की सहेलियां उसे लेकर स्टेज की ओर बढ़ने लगीं। 

वरमाला के लिए स्टेज की तरफ बढ़ी दुल्हन : 
एक तरफ जहां डीजे पर खुशियों के गाने बज रहे थे तो दूसरी ओर दुल्हन धीरे-धीरे वरमाला के लिए स्टेज की ओर बढ़ रही थी। तारे हैं बाराती, चांदनी है ये बारात, तारों का चमकता गहना हो, फूलों की महकती वादी हो, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...जैसे गाने माहौल को खुशनुमा बना रहे थे। अब तक दुल्हन स्टेज पर पहुंच चुकी थी, जिसका दूल्हा पहले से ही इंतजार कर रहा था। 

मंत्रोच्चार के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक दूजे को पहनाई जयमाला : 
स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के पहुंचने के बाद पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ पहले दुल्हन को दूल्हे के गले में वरमाला पहनाने को कहा। दुल्हन ने शरमाते हुए वरमाला पहनाई। इसके बाद दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन को जयमाला पहनाई, वहां मौजूद सभी लोगों ने फूलों की बारिश और तालियों से दोनों का स्वागत किया। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे की माला पकड़ फोटो को लिए पोज देना शुरू किया।

..लेकिन एक घर जो बसने से पहले ही उजड़ गया
इसी बीच, अचानक दुल्हन के सिर में तेज दर्द हुआ और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में दुल्हन वहीं स्टेज पर गिर पड़ी। ये देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। आनन-फानन में दुल्हन को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया। यहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद दुल्हन ने दम तोड़ दिया। कुछ देर पहले चारों तरफ फैली खुशियां अचानक मातम में बदल गई। एक घर जो बसने से पहले ही उजड़ चुका था। 

ये भी पढ़ें : 

भयंकर शादियांः बड़े अरमानों से नई कार में पापा ने लाडली को किया था विदा, ससुराल की चौखट तक ना पहुंच सकी दुल्हन

भयंकर शादियां: कभी लड्डू की वजह से शादी टूटती देखी है, यहां तो यही हुआ...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात
हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट