
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि कैंट इलाके के कूड़ाघाट के पास स्थित महादेव झारखंडी मंदिर की निर्माणाधीन दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई। इस दौरान वहां पर काम कर रहे एक 50 वर्षीय मजदूर छोटेलाल पासवान कि मलबे के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा मजदूर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आसपास एकत्र लोगों ने आनन-फानन में घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
दीवार गिरने से हुआ हादसा
बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस्लामियां कॉलेज आफ कामर्स की भी अवैध निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस हादसे में पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक, प्रिंसिपल और ठेकेदार के खिलाफ तो मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन इसके बाद पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। बता दें कि शनिवार सुबह झारखंडी मंदिर की एक दीवार बन रही थी। वहीं दीवार के पीछे एक गड्ढा खोदा जा रहा था। इसी बीच दीवार भरभराकर गिर गई।
मृतक मजदूर के परिवार में मचा कोहराम
हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक मजदूर छोटेलाल के परिवार कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक छोटेलाल चौरीचौरा के महिया गांव का निवासी था। छोटेलाल कूड़ाघाट के शिवपुर स्थित बगिया में अपने ससुराल में रहता था। जहां उनकी पत्नी विमला और एकलौता बेटा अमर भी रहता है। वहीं इस हादसे में दूसरा मजदूर 35 वर्षीय छोटेलाल पुत्र नगीना निवासी सुकरौली जिला कुशीनगर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है।
2 हजार का कटा चालान तो हेलमेट पहनकर बीच सड़क पर बैठ गया चायवाला, कहा- पुलिस कर रही मनमानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।