गोरखपुर: IGRS पोर्टल की शिकायत में पुलिसकर्मियों ने बरती लापरवाही, SSP ने विभागीय जांच बैठाकर किया सस्पेंड

Published : Jul 04, 2022, 03:34 PM IST
गोरखपुर: IGRS पोर्टल की शिकायत में पुलिसकर्मियों ने बरती लापरवाही, SSP ने विभागीय जांच बैठाकर किया सस्पेंड

सार

सीएम योगी से मुलाकात न कर पाने वाले कई पीड़ित आइजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर भी शिकायत कर अपनी समस्याओं का समाधान पाना चाहते हैं। लेकिन संबंधित थाने के कुछ पुलिस अधिकारी इन मामलों में लापरवाही बरतते चले आ रहे हैं। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे पर होते हैं तो गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir)  के हिंदू सेवा आश्रम में फरियादियों की समस्या को सुनते हैं और मामले से संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेने के लिए भी कहते हैं। इसी बीच सीएम योगी से मुलाकात न कर पाने वाले कई पीड़ित आइजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर भी शिकायत कर अपनी समस्याओं का समाधान पाना चाहते हैं। लेकिन संबंधित थाने के कुछ पुलिस अधिकारी इन मामलों में लापरवाही बरतते चले आ रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही बरतने से जुड़े एक मामले में गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताडा ने एक थानेदार और दरोगा को सोमवार को सस्पेंड कर दिया।


सस्पेंड दरोगा और थानेदार के खिलाफ हुए विभागीय जांच के आदेश
पूरा मामला गोरखपुर के गगहा थाने के पांण्डेयपार मे हुए एक विवाद का था। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए 11 जून को आईजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज की थी। मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि आइजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर की गई शिकायत के मामले में तत्कालीन थानेदार संजय कुमार सिंह और गजपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह द्वारा लापरवाही और शिथिलता बरतने के कारण इन लोगों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही साथ इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी एसएसपी(SSP) ने दिए हैं।


विभागीय जांच से पहले ही थानेदार हो चुके थे निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, आईजीआरएस से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने वाले थानेदार और चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने का आदेश देने से महज 4 दिन पहले ही थानेदार संजय कुमार सिंह को अन्य मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया जा चुका था। हालाकि, मौजूदा समय में गगहा थाने पर पर नया थानेदार  विनोद अग्निहोत्री को बनाया गया हैं।

मथुरा: मजदूरी करके घर लौट रहे 2 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, सीएम योगी ने जिला प्रशासन को दिए अहम निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी