गोरखपुर: IGRS पोर्टल की शिकायत में पुलिसकर्मियों ने बरती लापरवाही, SSP ने विभागीय जांच बैठाकर किया सस्पेंड

सीएम योगी से मुलाकात न कर पाने वाले कई पीड़ित आइजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर भी शिकायत कर अपनी समस्याओं का समाधान पाना चाहते हैं। लेकिन संबंधित थाने के कुछ पुलिस अधिकारी इन मामलों में लापरवाही बरतते चले आ रहे हैं। 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 4, 2022 10:04 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे पर होते हैं तो गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir)  के हिंदू सेवा आश्रम में फरियादियों की समस्या को सुनते हैं और मामले से संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेने के लिए भी कहते हैं। इसी बीच सीएम योगी से मुलाकात न कर पाने वाले कई पीड़ित आइजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर भी शिकायत कर अपनी समस्याओं का समाधान पाना चाहते हैं। लेकिन संबंधित थाने के कुछ पुलिस अधिकारी इन मामलों में लापरवाही बरतते चले आ रहे हैं। ऐसी ही लापरवाही बरतने से जुड़े एक मामले में गोरखपुर के एसएसपी विपिन ताडा ने एक थानेदार और दरोगा को सोमवार को सस्पेंड कर दिया।


सस्पेंड दरोगा और थानेदार के खिलाफ हुए विभागीय जांच के आदेश
पूरा मामला गोरखपुर के गगहा थाने के पांण्डेयपार मे हुए एक विवाद का था। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए 11 जून को आईजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज की थी। मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि आइजीआरएस(IGRS) पोर्टल पर की गई शिकायत के मामले में तत्कालीन थानेदार संजय कुमार सिंह और गजपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह द्वारा लापरवाही और शिथिलता बरतने के कारण इन लोगों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही साथ इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी एसएसपी(SSP) ने दिए हैं।

Latest Videos


विभागीय जांच से पहले ही थानेदार हो चुके थे निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, आईजीआरएस से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने वाले थानेदार और चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने का आदेश देने से महज 4 दिन पहले ही थानेदार संजय कुमार सिंह को अन्य मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया जा चुका था। हालाकि, मौजूदा समय में गगहा थाने पर पर नया थानेदार  विनोद अग्निहोत्री को बनाया गया हैं।

मथुरा: मजदूरी करके घर लौट रहे 2 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, सीएम योगी ने जिला प्रशासन को दिए अहम निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना