एकतरफा प्यार में ट्रिपल मर्डर के बाद आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस ने देर रात एनकाउंटर कर बताई ये थ्योरी

गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी ने थाने पहुंच खुद सरेंडर किया था। हालांकि पुलिस जब देर रात उसे हथियार की बरामदगी के लिए ले गई तो उसने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस की ओर से चलाई गई गोली में उसके पैर पर गोली लगी। 

गोरखपुर: खोराबार के रायगंज गांव में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या का वारदात सोमवार देर रात सामने आई। आरोपी ने थाने में सरेंडर करते हुए वारदात के पीछे एकतरफा प्यार बताया। इसी के चलते उसने लड़की और उसके माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या की। 

एनकाउंटर के पीछे ये वजह
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने जानकारी दी कि तकरीबन 3 बजे खोराबार थाने की पुलिस हत्या के आरोपी को लेकर पहुंची। पुलिस टीम धारदार हथियार को बरामद करने के लिए पहुंची हुई थी। इसी बीच आरोपी ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। गोली आरोपी के दाहिने पैर में लग गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें कि आरोपी का इलाज अस्पताल में जारी है। इसी बीच कई वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंचे। पुलिस की मुस्तैदी भी अस्पताल के पास देखने को मिल रही है। 

Latest Videos

एकतरफा प्यार में हत्या 
सोमवार रात को तकरीबन 9 बजे 42 वर्षीय गामा निषाद, 38 वर्षीय पत्नी संजू और 20 वर्षीय बेटी प्रीति शादी समारोह में जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में घात लगाए युवक ने उन पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई। जिसके बाद आरोपी आलोक पासवान खुद पुलिस के पास पहुंचा और उसकी गिरफ्तारी हुई। 

एक साल से परेशान कर रहा था आरोप 
मृतक गामा के छोटे बेटे अच्छे ने पुलिस को जानकारी दी कि आलोक पासवान संतकबीरनगर के रायना का रहने वाला है। वह तकरीबन एक साल से संजू को परेशान कर रहा है। फोन करता है और मिलने के लिए बुलाता है। जब बहन ने प्यार से इंकार किया तो वह राह चलते हाथ पकड़ लेता है। 

4 माह पहले दुबई से आए थे गामा 
घरवालों ने जानकारी दी कि गामा चार माह पहले ही दुबई से वापस आए हैं। उसी के बाद उन्हें आरोपी की हरकतों के बारे में पता चला। फिलहाल पुलिस ने तहरीर मिलते ही आरोपी आलोक पासवान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। 

एक तरफा प्यार ने 'आशिक' को बनाया कातिल, शादी में जा रही प्रेमिका और उसके माता-पिता की सरेआम कर दी हत्या

शादी के लिए रेप का झूठा आरोप लगाना पड़ा महिला को भारी, कोर्ट ने इस तरह से पढ़ाया कानून का पाठ

सीएम योगी के नाम को लेकर दाखिल की गई याचिका, हाईकोर्ट ने खारिज कर लगाया एक लाख का जुर्माना

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts