लूट को अंजाम देकर लौटते थे घर, जाल बिछाकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में लूट व टप्पेबाजी करने वाले बिहार के कटिहार जिले में रहने वाले चार बदमाशों को कैंट पुलिस ने गुरुवार की देर रात छावनी स्टेशन के पास घेर लिया। सभी बदमाश बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर व पूर्वांचल के विभिन्न जिलों मे आकर लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे और तुरंत बिहार लौट जाते थे। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। लूट व टप्पेबाजी करने वाले कटिहार जिले जोकि यूपी में नहीं बल्कि बिहार में है। गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करके चार शातिर बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए। गोरखपुर ने गुरुवार की रात चारों बदमाशों को जिले के छावनी रेलवे स्टेशन के पास घेर लिया था।

बदमाशों ने पुलिस पर सात राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली कैंट थाने की जीप, एक थानेदार के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी और तीन सिपाहियों के हाथ को छूते हुए निकल गई। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तो वहीं घायल हुए सिपाहियों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी है। गोरखपुर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घेराबंदी कर सभी बदमाशों के पैर में गोली मारकर पकड़ा। 

Latest Videos

छावनी रेलवे स्टेशन के पास घूमने की मिली सूचना
जानकारी के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि लूट व टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के चार बदमाश बाइक से छावनी रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे हैं। तभी क्राइम ब्रांच की टीम को बुलाकर चारों की घेराबंदी की तो बाइक सवार फायरिंग करके भागने लगे। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पुलिस ने खुद के बचाव में जवाबी कार्रवाई की तो चारों बदमाशों के पैर में गोली लग गई।  

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बिहार के शातिर बदमाशों का गैंग पूर्व में देवरिया जिले से जेल जा चुके हैं। चारों बदमाश बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर व पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में आकर लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर तुरंत बिहार लौट जाते थे। गोरखपुर में भी चार वारदातों को इनके द्वारा अंजाम दिया गया है। अन्य जानकारी बदमाशों के खिलाफ जुटाई जा रही है। 

लूट, टप्पेबाजी को अंजाम देने के बाद लौटते थे कटिहार
इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से कई साल पहले कुशीनगर जिले से लूटी गई प्रतिबंधित सरकारी विदेशी पिस्टल को भी बरामद किया गया है। इतना ही नहीं बदमाशों के  पास से पिस्टल, कारतूस, नगदी, बाइक और मोबाइल की बरामदगी भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि शातिर बदमाशों का गैंग जिले में लूट और टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद कटिहार वापस लौट जाते थे। 

पुलिस के मुताबिक घायल और गिरफ्तार बदमाशों की पहचान में करन पुत्र लालवा, हैरान पुत्र प्रकाश, वीरेंद्र पुत्र विनोद और शिवा के रूप में हुई है। सभी बदमाश बिहार के कटिहार जिले के कोठा थाना क्षेत्र के जोरबगंज गांव के रहने वाले हैं और मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मुठभेड़ में बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कुशीनगर में भी बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
पुलिस से हुी मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों के कब्जे से नाइन एमएम की एक पिस्टल मिली जो 2014 में कुशीनगर जिले से लूटी गई थी। बता दें कि पिछले 13 दिनों में लुटेरे, पशु तस्कर और हत्यारों से पुलिस की यह चौथी मुठभेड़ है। तो वहीं कुशीनगर में भी पुलिस और अंतरप्रांतीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान यूपी और बिहार के शातिर बदमाश पवन यादव को गोली लगी। जिसकी वजह से वह घायल हुआ। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका साथी अंधेरे की वजह से भाग निकला। पुलिस ने घायल पवन के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया है। 

जयमाल के बाद 7 फेरों के इंतजार में बैठी दुल्हन को एक सनकी ने सुलाया मौत की नींद, मथुरा के इस परिवार में कोहराम

एटीएस ने देवबंद दारुल उलूम के छात्र को किया गिरफ्तार, 2015 से चल रहा था खेल

Share this article
click me!

Latest Videos

बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
फडणवीस के सिर पर होगा ताज या चौंकाएगी BJP! फिर दिल्ली पहुंच रहे शिंदे; कौन बनेगा CM?
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी