ट्रेन के बाद अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, लोगों के पूछने पर यात्री ने दिया ये जवाब

यूपी के जिले गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में टोपी पहना यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर एसी वेटिंग हॉल के पास नमाज पढ़ता हुआ दिख रहा है। आरपीएफ वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2022 5:35 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति सफेद टोपी पहनकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एसी वेटिंग हॉल के पास नमाज अदा कर रहा है। व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर आस-पास के लोगों ने विरोध भी किया पर वह नहीं माना। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार की दोपहर का है। वायरल वीडियो की जांच के लिए आरपीएफ जुट गई है।

पास में मस्जिद नहीं होने की वजह से अदा की नमाज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का कहना है कि ट्रेन पकड़नी है और पास में कोई मस्जिद नहीं मिली और न ही कोई ऐसी जगह दिखी। इसलिए यहीं नमाज पढ़ने लगा। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जब यात्री नमाज पढ़ने जा रहा था तो वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने मना भी किया था। नार्थ रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की तलाश कराई जाएगी।

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है आरपीएफ
वीडियो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के कैब-वे गेट का है। एक व्यक्ति यहां फर्स्ट क्लास गेट के अंदर बने टिकट काउंटर के बाहर बैठकर नमाज पढ़ रहा था। लोगों ने विरोध भी किया था। हालांकि नमाज पढ़ने वाला शख्स कौन था और कहां से आया था, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही खानपान के स्टाल वालों और अन्य लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इससे पहले सीडीओ आवास के गेट पर कुछ महीने पहले एक मौलवी के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ।

पीएम मोदी को ई-मेल कर दी जान से मारने की धमकी, गुजरात की एटीएस ने बदायूं से युवक को किया गिरफ्तार

मैनपुरी उपचुनाव: SP प्रत्याशी के लिए इटावा रेलवे इंक्वायरी से हुआ प्रचार, लगाए गए डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने