गोरखपुर: स्कूल न जाने पर 5 साल की मासूम के साथ महिला ने की ऐसी करतूत, बेटी के लिए नहीं पसीजा मां का दिल

Published : Jul 20, 2022, 09:10 AM IST
गोरखपुर: स्कूल न जाने पर 5 साल की मासूम के साथ महिला ने की ऐसी करतूत, बेटी के लिए नहीं पसीजा मां का दिल

सार

यूपी के गोरखपुर जिले में एक मां ने अपनी ही पांच साल की बच्ची को गर्म चाकू से कई जगह पर दाग दिया। बच्ची का कसूर सिर्फ इतनी था कि स्कूल जाने से मना कर रही थी। इस बात से महिला इस कदर तमतमाई उसने आव न देखा ताव और अपनी बेटी को गर्म चाकू से दाग दिया।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में एक मां ने अपनी बेटी के साथ ऐसी हरकत की जिससे हर कोई दंग रह गया। एक सनकी महिला की करतूत उजागर हुई है कि स्कूल न जाने पर अपनी ही बेटी को गर्म चाकू से दाग दिया। पांच साल की मासूम बेटी को गर्म चाकू से दागकर उसे झुलसा दिया। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया था। हालांकि इस मामले में पिता ने अपनी पत्नी व बच्ची की मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने नुकीले व धारदार हथियार से हमले का केस दर्ज करके आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है। 

नाराज मां ने बेटी के हाथ-पैर में दागा गर्म चाकू
जानकारी के अनुसार शहर के गीडा थाना क्षेत्र के छोटा कालेसर निवासी राहुल ने तहरीर में लिखा है कि परिवार में दो बेटियां व पत्नी हैं। बड़ी बेटी की उम्र पांच साल व छोटी बेटी की करीब दो साल है। मंगलवार की सुबह बड़ी बेटी स्कूल जाने से मना कर रही थी। स्कूल न जाने की जिद करते हुए कह रही थी कि स्कूल जाने का मन नहीं है। इसी से नाराज होकर पत्नी कंचन ने चाकू गर्म किया और बड़ी बेटी के शरीर पर कई जगह दाग दिया। नाराज मां ने गर्म चाकू से उसके हाथ-पैर में कई जगह दाग दिया। इससे बच्ची तड़प उठी और रोने लगी। यह देख बच्ची के पिता थाने पहुंच गए और तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पड़ोसी के घर से पकड़कर लेकर आई महिला
पति व पिता द्वारा दी तहरीर में आगे लिखा है कि बच्ची चीखते हुए पड़ोसी के घर भागी, लेकिन मां ने पीछा नहीं छोड़ा। उसकी बात से इतना नाराज थी कि पड़ोसी के घर से मासूम को पकड़कर ले आई और गर्म चाकू से दागती रही। इस दर्दनाक घटना को जिसने भी देखा है, उसकी रुह कांप गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी क्रूरता भी ठीक नहीं है। इस पूरे मामले में गीडा थाना प्रभारी राहुल सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करी जा रही है।

गोरखपुर: बारिश कराने के लिए लोग अपना रहे अनोखे तरीके, मेंढक और मेंढकी की करा डाली शादी

हरदोई: 'पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती' सुसाइड नोट लिखकर युवती ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

जौनपुर में 30 वर्षीय बेटे की चिता को मां ने लगाई आग, यह मार्मिक दृश्य देख हर आंख में भर आए आंसू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर