गोरखपुर: स्कूल न जाने पर 5 साल की मासूम के साथ महिला ने की ऐसी करतूत, बेटी के लिए नहीं पसीजा मां का दिल

यूपी के गोरखपुर जिले में एक मां ने अपनी ही पांच साल की बच्ची को गर्म चाकू से कई जगह पर दाग दिया। बच्ची का कसूर सिर्फ इतनी था कि स्कूल जाने से मना कर रही थी। इस बात से महिला इस कदर तमतमाई उसने आव न देखा ताव और अपनी बेटी को गर्म चाकू से दाग दिया।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में एक मां ने अपनी बेटी के साथ ऐसी हरकत की जिससे हर कोई दंग रह गया। एक सनकी महिला की करतूत उजागर हुई है कि स्कूल न जाने पर अपनी ही बेटी को गर्म चाकू से दाग दिया। पांच साल की मासूम बेटी को गर्म चाकू से दागकर उसे झुलसा दिया। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने स्कूल जाने से मना कर दिया था। हालांकि इस मामले में पिता ने अपनी पत्नी व बच्ची की मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने नुकीले व धारदार हथियार से हमले का केस दर्ज करके आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है। 

नाराज मां ने बेटी के हाथ-पैर में दागा गर्म चाकू
जानकारी के अनुसार शहर के गीडा थाना क्षेत्र के छोटा कालेसर निवासी राहुल ने तहरीर में लिखा है कि परिवार में दो बेटियां व पत्नी हैं। बड़ी बेटी की उम्र पांच साल व छोटी बेटी की करीब दो साल है। मंगलवार की सुबह बड़ी बेटी स्कूल जाने से मना कर रही थी। स्कूल न जाने की जिद करते हुए कह रही थी कि स्कूल जाने का मन नहीं है। इसी से नाराज होकर पत्नी कंचन ने चाकू गर्म किया और बड़ी बेटी के शरीर पर कई जगह दाग दिया। नाराज मां ने गर्म चाकू से उसके हाथ-पैर में कई जगह दाग दिया। इससे बच्ची तड़प उठी और रोने लगी। यह देख बच्ची के पिता थाने पहुंच गए और तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Latest Videos

पड़ोसी के घर से पकड़कर लेकर आई महिला
पति व पिता द्वारा दी तहरीर में आगे लिखा है कि बच्ची चीखते हुए पड़ोसी के घर भागी, लेकिन मां ने पीछा नहीं छोड़ा। उसकी बात से इतना नाराज थी कि पड़ोसी के घर से मासूम को पकड़कर ले आई और गर्म चाकू से दागती रही। इस दर्दनाक घटना को जिसने भी देखा है, उसकी रुह कांप गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी क्रूरता भी ठीक नहीं है। इस पूरे मामले में गीडा थाना प्रभारी राहुल सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करी जा रही है।

गोरखपुर: बारिश कराने के लिए लोग अपना रहे अनोखे तरीके, मेंढक और मेंढकी की करा डाली शादी

हरदोई: 'पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती' सुसाइड नोट लिखकर युवती ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

जौनपुर में 30 वर्षीय बेटे की चिता को मां ने लगाई आग, यह मार्मिक दृश्य देख हर आंख में भर आए आंसू

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।