बड़े बेटे से मिले धोखे के बाद नाराज मां-भाई ने जहर खाकर दी जान, चुपके से अकाउंट से हड़प लिए थे 69 लाख रुपए

यूपी के जिले गोरखपुर में संपत्ति विवाद में मां और बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी कर दी। बड़े बेटे से छोटे बेटे के लिए रुपये मांगने के विवाद पर मां और छोटे बेटे ने जहर खाया लिया। बड़े बेटे ने मां के खाते से चुपके से रुपए निकाल लिए थे। जिसको लेकर विवाद हो रहा था।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में मंगलवार को आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने की वजह से पिता और दो नाबालिग बेटियों ने आत्महत्या कर ली थी। इसको लोग भूल भी नहीं पाए कि एक और बड़ी घटना सामने आई गई। दरअसल शहर के जन प्रिय कॉलोनी में संपत्ति विवाद में मां और बेटे ने जहर खा लिया। आनन-फानन में गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

मां और बेटा का था संयुक्त खाता
जानकारी के अनुसार यह मामला जनप्रिय बिहार इलाके के एलआईजी-100 का है। यहां के निवासी सरोज देवी (55) अपने बड़े बेटे श्रीश राव और छोटे बेटे मनीष राव (28) के साथ रहती थी। मृतक सरोज ने कुछ महीने पहले ही उन्होंने जनप्रिय बिहार के मकान को 69 लाख में बेच दिया। मां और बड़े बेटे को रकम संयुक्त खाते में रखा गया था। पड़ोसियों का कहना है कि बड़े बेटे ने चुपके से खाते को सिंगल अकाउंट को करवाने के साथ रकम निकाल कर अलग जगह मकान खरीद लिया। उनको जब इस बात की जानकारी हुई तो मां नाराज हुई। फिर 10 नंवबर को वह पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहने लगा।

Latest Videos

छोटे बेटे और मां ने खा लिया जहर
मां ने इस बीच कई बार छोटे बेटे के लिए रुपए की मांग की लेकिन बड़े बेटे ने रुपए देने से इंकार कर दिया। मंगलवार को भी मां बेटे ने श्रीश को फोन कर रुपए मांगे लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। बड़े बेटे श्रीश के व्यवहार से आहत मां और बेटे ने मंगलवार देर रात जहर खा लिया। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस में शव को कब्जे में ले लिया है। 

सूफियान ने प्रेमिका निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, धर्म बदलने का बना रहा था दबाव, 4 दिन पहले दिया था मोबाइल

कानपुर में कॉमेडियन की बहन को मिल रहे धमकी भरे पत्र, ऐसी हैंडराइटिंग देख नहीं हो रहा किसी को यकीन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच