27 जनवरी को सरकार शुरू करेगी गंगा यात्रा, सीएम,साधु संत, कलाकार से लेकर ये होंगे शामिल

सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर में अपना पहला रात्रि विश्राम करेंगे। मखदूमपुर में गंगा की आरती करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । योगी सरकार 27 जनवरी से पांच दिवसीय गंगा यात्रा शुरू करेगी। इस यात्रा की शुरुआत सीएम करेंगे। इस यात्रा का समापन बलिया में होगा। यहां, साधु-संत, कलाकार, पर्यावरण प्रेमी समेत लाखों लोग शामिल होंगे। यह यात्रा पश्चिमी यूपी से गंगा किनारे के 26 जिलों से गुजरेगी, जो 1025 किमी. की दूरी तय करेगी।

सीएम का पहला रात्रि विश्राम
सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर में अपना पहला रात्रि विश्राम करेंगे। मखदूमपुर में गंगा की आरती करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक और अधिकारी भी शामिल होंगे।

Latest Videos

मंत्री, विधायक गांवों रात्रि विश्राम करेंगे
28 जनवरी को मुख्यमंत्री गणमुक्तेश्वर जाएंगे। यहां वे पूजा-अर्चना करने के बाद गंगा यात्रा के अगले पड़ाव अमरोहा निकल जाएंगे। यहां भी जनसभा होगी। इसके बाद बुलंदशहर में नरौरा के वशीघाट में उनका रात्रि विश्राम होगा। यात्रा कानपुर से होकर गुजरेगी और 31 जनवरी को पांचवें दिन बलिया में समाप्त होगी। यात्रा में 26 जिले और 1,026 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। उत्तर प्रदेश के मंत्री और विधायक इस अवधि के दौरान गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी