ग्राम प्रधान ने पेश की मानवता की मिसाल,लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो को रोज देंगे 200 लीटर दूध फ्री

पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के करीबी ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदो को वितरित करने के लिए प्रतिदिन 200 लीटर दूध देने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। ग्राम प्रधान ने लॉकडाउन तक प्रतिदिन 200 लीटर दूध लोगों में बांटने के लिए जिला प्रशासन को देने की बात कही है। 

प्रतापगढ़(Uttar Pradesh ). देश में इस समय कोरोना संकट चल रहा है। इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरा देश लॉकडाउन किया गया है। यूपी की योगी सरकार ने भी कोरोना से बचाव के लिए तमाम ठोस कदम उठाए हैं। वहीं इस लड़ाई में जनप्रतिनिधियों के साथ ही अब आम जनता भी आगे आती दिख रही है। इस बार पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के करीबी ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदो को वितरित करने के लिए प्रतिदिन 200 लीटर दूध देने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। ग्राम प्रधान ने लॉकडाउन तक प्रतिदिन 200 लीटर दूध लोगों में बांटने के लिए जिला प्रशासन को देने की बात कही है। 

बता दें कि यूपी के प्रतापगढ़ के बिहार विकासखंड के गोगौर के रहने वाले नवीन कुमार सिंह ग्राम प्रधानपति हैं। उनकी एक बड़ी दूध की डेयरी है। वह पूर्व मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं। शुक्रवार को नवीन ने प्रतापगढ़ के जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर अपनी इच्छा जताई। उन्होंने SDM सदर से बात करके जरूरमंदों के लिए 200लीटर दूध प्रतिदिन निःशुल्क देने की बात कही। SDM ने उनसे बात करने के बाद दुग्ध  विकास विभाग को इसका जिम्मा सौंपा है। 

Latest Videos

सीएचसी को दी आर्थिक मदद 
नवीन सिंह ने सीएचसी कुंडा जाकर वहां मास्क और सेनेटाइजर के लिए 25 हजार की आर्थिक मदद की है।  बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस समय देश संकट में है। ऐसे में हमें हरसम्भव मदद करना चाहिए। लॉकडाउन के कारण कई गरीबों के घर में चूल्हे नहीं जल रहे हैं। उनके बच्चे दूध और भोजन के लिए तड़प रहे हैं। हांलाकि सरकार ने इसके लिए तमाम कदम उठाए हैं। लेकिन मैंने भी अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रतिदिन 200 लीटर दूध देने का वायदा किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल