बचपन में ही पिता की मौत के बाद छोड़ गई थी मां, जिस दादी ने पाल-पोस कर किया बड़ा, उसी को मार डाला

Published : Jun 16, 2020, 04:54 PM ISTUpdated : Jun 16, 2020, 04:55 PM IST
बचपन में ही पिता की मौत के बाद छोड़ गई थी मां, जिस दादी ने पाल-पोस कर किया बड़ा, उसी को मार डाला

सार

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी मुमताज (63) की हत्या का खुलासा बेहद चौंकाने वाला हुआ है। मृतका की पोती ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।

झांसी(Uttar Pradesh). झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी मुमताज (63) की हत्या का खुलासा बेहद चौंकाने वाला हुआ है। मृतका की पोती ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मोबाईल डिटेल से मामले का खुलासा कर दिया है। इसमें मृतका की पोती व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक मृतका मुमताज की पोती का तरुण नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर रात को उससे मिलने आ जाया करता था। दोनों के मिलने जुलने में कोई रोक-टोक न हो इसके लिए दादी के साथ कमरे में सोने वाली पोती अपनी दादी और बाहर के कमरे में सोने वाले दादा के खाने में नींद की गोलियां दे दिया करती थी। 
यह सिलसिला पिछले कई महीने से चल रहा था, क्योंकि खाना वही बनाती थी। लिहाजा चुपके से दोनों की सब्जी में नींद की गोलियां मिला दिया करती थी। पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक ही लड़की को नींद की गोलियां लाकर दिया करता था। 

दादी ने कम खाया खाना तो टूट गई नींद 
घटना वाले दिन मुमताज की तबियत कुछ खराब थी। इसलिए उसने खाना कम खाया था। जिसकी वजह से उसकी नींद खुल गई थी। उसने अपनी पोती और उसके प्रेमी को  कमरे में एक साथ देख लिया था और शोर मचाने लगी थी। इसीलिए घबराकर मुमताज की पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दादी की हत्या कर दिया।

दादा-दादी ने ही पाल-पोस कर किया था बड़ा 
दादी के कत्ल में गिरफ्तार पोती को उसकी दादी ने ही पाल-पोसकर बड़ा किया। वह काफी छोटी थी तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद उसकी मां बेटी को छोड़कर चली गई थी और दूसरी शादी कर लिया था। जिसके बाद दादा-दादी ने ही पोती की परवरिश की थी। बताते हैं कि दोनों अपनी पोती को बहुत प्यार करते थे। उसके हर शौक को पूरा करना अपना फर्ज समझते थे।

दादी की लाश के पास बैठकर प्रेमी को किया 15 बार फोन
पुलिस के मुताबिक लडकी और उसके प्रेमी ने मुमताज की हत्या रात को करीब बारह बजे कर दी थी। 12 जून की तड़के परिवार वालों को पता चला था। पुलिस ने जो मोबाइल बरामद किया है उसमें घटना वाली रात को लड़की ने अपने प्रेमी को 15 बार फोन किया है।  पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि लड़की बार-बार प्रेमी तरुण को फोन करके कह रही थी कि बहुत बुरा हो गया है। हम लोग पकड़े गए तो क्या होगा। वह तरुण से यह भी कह रही थी कि उसके घर के आसपास मत आना। इन लोगों ने हत्या को लूट के दौरान हुई वारदात दर्शाने के भी प्रयास किए। मुमताज के गले में जो सोने की चेन थी वह भी उतार ली थी ताकि पुलिस को लगे कि लूट हुई है।

हत्या के बाद भागने का भी बनाया था प्लान
हत्या के बाद लड़की व उसके प्रेमी ने घर से भागने का प्रयास भी किया। लेकिन दोनों को लगा कि यदि भागे तो पोल खुल जाएगी और पुलिस दोनों को पकड़ लेगी। इस डर के चलते दोनों ने भागने की प्लानिंग कैंसिल कर दी थी। इस प्रकरण में मोहल्ले के एक युवक का भी हाथ बताया गया है, लेकिन अब तक उसका नाम सामने नहीं आ सका है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप