बचपन में ही पिता की मौत के बाद छोड़ गई थी मां, जिस दादी ने पाल-पोस कर किया बड़ा, उसी को मार डाला

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी मुमताज (63) की हत्या का खुलासा बेहद चौंकाने वाला हुआ है। मृतका की पोती ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।

झांसी(Uttar Pradesh). झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी मुमताज (63) की हत्या का खुलासा बेहद चौंकाने वाला हुआ है। मृतका की पोती ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मोबाईल डिटेल से मामले का खुलासा कर दिया है। इसमें मृतका की पोती व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक मृतका मुमताज की पोती का तरुण नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर रात को उससे मिलने आ जाया करता था। दोनों के मिलने जुलने में कोई रोक-टोक न हो इसके लिए दादी के साथ कमरे में सोने वाली पोती अपनी दादी और बाहर के कमरे में सोने वाले दादा के खाने में नींद की गोलियां दे दिया करती थी। 
यह सिलसिला पिछले कई महीने से चल रहा था, क्योंकि खाना वही बनाती थी। लिहाजा चुपके से दोनों की सब्जी में नींद की गोलियां मिला दिया करती थी। पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक ही लड़की को नींद की गोलियां लाकर दिया करता था। 

Latest Videos

दादी ने कम खाया खाना तो टूट गई नींद 
घटना वाले दिन मुमताज की तबियत कुछ खराब थी। इसलिए उसने खाना कम खाया था। जिसकी वजह से उसकी नींद खुल गई थी। उसने अपनी पोती और उसके प्रेमी को  कमरे में एक साथ देख लिया था और शोर मचाने लगी थी। इसीलिए घबराकर मुमताज की पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दादी की हत्या कर दिया।

दादा-दादी ने ही पाल-पोस कर किया था बड़ा 
दादी के कत्ल में गिरफ्तार पोती को उसकी दादी ने ही पाल-पोसकर बड़ा किया। वह काफी छोटी थी तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद उसकी मां बेटी को छोड़कर चली गई थी और दूसरी शादी कर लिया था। जिसके बाद दादा-दादी ने ही पोती की परवरिश की थी। बताते हैं कि दोनों अपनी पोती को बहुत प्यार करते थे। उसके हर शौक को पूरा करना अपना फर्ज समझते थे।

दादी की लाश के पास बैठकर प्रेमी को किया 15 बार फोन
पुलिस के मुताबिक लडकी और उसके प्रेमी ने मुमताज की हत्या रात को करीब बारह बजे कर दी थी। 12 जून की तड़के परिवार वालों को पता चला था। पुलिस ने जो मोबाइल बरामद किया है उसमें घटना वाली रात को लड़की ने अपने प्रेमी को 15 बार फोन किया है।  पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि लड़की बार-बार प्रेमी तरुण को फोन करके कह रही थी कि बहुत बुरा हो गया है। हम लोग पकड़े गए तो क्या होगा। वह तरुण से यह भी कह रही थी कि उसके घर के आसपास मत आना। इन लोगों ने हत्या को लूट के दौरान हुई वारदात दर्शाने के भी प्रयास किए। मुमताज के गले में जो सोने की चेन थी वह भी उतार ली थी ताकि पुलिस को लगे कि लूट हुई है।

हत्या के बाद भागने का भी बनाया था प्लान
हत्या के बाद लड़की व उसके प्रेमी ने घर से भागने का प्रयास भी किया। लेकिन दोनों को लगा कि यदि भागे तो पोल खुल जाएगी और पुलिस दोनों को पकड़ लेगी। इस डर के चलते दोनों ने भागने की प्लानिंग कैंसिल कर दी थी। इस प्रकरण में मोहल्ले के एक युवक का भी हाथ बताया गया है, लेकिन अब तक उसका नाम सामने नहीं आ सका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड