यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक पालतू कुत्ते ने आठ साल के बच्चे के हाथ पर काट लिया। लिफ्ट के अंदर कुत्ते के हमले में बच्चे के हाथ पर दो जगह गहरे घाव हो गए हैं। बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल से घर वापस आ रहा था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले ग्रेटर नोएडा में एक पालतू कुत्ते ने एक आठ साल के बच्चे का हाथ काट लिया। लिफ्ट के अंदर मासूम अपनी मां के साथ मौजूद था और तभी कुत्ते के हमले से बच्चे को दो जगह गहरे घाव हो गए हैं। दरअसल बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान कुत्ता अपने मालिक के साथ लिफ्ट के अंदर आया और उसने अंदर आते ही बच्चे के ऊपर झप्पटा मार दिया। किसी तरह कुत्ते की पकड़ से बच्चे को उसकी मां को छुड़वाया। वहीं दूसरी ओर कुत्ते का मालिक उसको कसकर पकड़ा रहा। यह घटना मंगलवार की दोपहर का है और इसका वीडियो बुधवार को वायरल हो रहा है।
घटना के बाद से मासूम डरा हुआ है काफी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बिसरख थाना क्षेत्र के लॉ रेजिडेंशिया सोसाइटी का है। इस सोसाइटी के फ्लैट नम्बर-1302 में रहने वाले राहुल प्रियदर्शी के बेटे को कुत्ते ने काटा है। इस मामले में पीड़ित मासूम की मां का कहना है कि इस हादसे के बाद से मेरा बच्चा बहुत ज्यादा डरा हुआ है और वह सिर्फ रो रहा है। बच्चे को वैक्सीन लगवा दी है और उसके हाथ में भी बहुत दर्द है। शहर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस पर एक्शन होना चाहिए। इसके अलावा कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत करेंगे।
मासूम के लगे है चार टीके और आ रहा तेज बुखार
दूसरी ओर पिता का कहना है कि जैसे लोग अपने बच्चों को सही और गलत चीज करने से रोकते हैं। उसी तरह से उनको अपने कुत्ते को भी गाइड करना चाहिए। आगे कहते है कि मेरा बच्चा बहुत छोटा है और वह कल से कुछ नहीं बोल रहा है। इतना डरा हुआ है कि वह कमरे से बाहर भी नहीं आ रहा है और नाही कुछ खा रहा है। पीड़ित मासूम के पिता का कहना है कि उसका हाथ इतना ज्यादा फूल गया है कि वो उठा भी नहीं पा रहा है और बार-बार रो रहा है। कुत्ते को पालने के लिए अब कठोर नियम बनने चाहिए और उसको काटने की वजह से मेरे बच्चे को 4 टीके लगे हैं। उसको तेज बुखार है।
कुत्ते को लेकर सोसाइटी में हो चुका है कई बार विवाद
बता दें कि कुत्ते के हमला करने के बाद से पूरी सोसाइटी में डर और गुस्से का माहौल है। सोसाइटी में इससे पहले भी कुत्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुका हैं। इसके अलावा पालतू कुत्तों को इस तरह से घुमाने को लेकर भी सोसाइटी में कई तरह के नियम बनाए गए हैं लेकिन उसके बाद भी पालतू कुत्ते को खुले में घुमाया जाता है और फिर बच्चों को निशाना बनाते हैं। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित परिवार से कोई भी शिकायत नहीं मिली है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
योगी कैबिनेट में नई पर्यटन नीति को मिली मंजूरी, पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल में बदलेगी सरकार
BSP प्रमुख मायावती को खटक रही BJP की पसमांदा रणनीति, कहा- RSS का ट्रैक रिकार्ड किसी से नहीं है छिपा