बांदा: नौकर ने बेटे का चाकू से रेता गला, फिर मालिक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, वारदात के पीछे सामने आई बड़ी वजह

यूपी के बांदा में एक नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर खेत में सो रहे मालिक और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2022 8:23 AM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के बबेरू में बीते मंगलवार की रात खेत पर सो रहे पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर मालिक और उसके बेटे पर हमला किया है। आरोपी ने पहले बेटे के गले को चाकू से रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान बीचबचाव करने आए पिता पर भी आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है।

प्रेम-प्रसंग का मामला आया सामने
यह घटना बबेरू के निभौर गांव के तरसियन डेरा का है। मंगलवार रात 52 वर्षीय देवलाल अपने 28 साल के बेटे राजू के साथ खेतों की रखवाली के लिए गए हुए थे। रात अधिक होने पर पिता-पुत्र खेत में ही सो गए। बता दें कि देवलाल और राजू के साथ भटौली गांव निवासी रामरूप भी सोया था। रामरूप उनके साथ रहकर खेतीबाड़ी का काम देखता था। इसी सिलसिले में उसका देवलाल के घर आना जाना लगा रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामरूप और देवलाल की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। घटना वाले दिन ही युवती की बरीक्षा होने वाली थी। इसी बात से नाराज प्रेमी ने युवती के भाई और पिता की हत्या की साजिश रच डाली।

पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल देवलाल ने बताया कि करीब 2 बजे के आसपास चिल्लाने की आवाज आने पर उन्होंने देखा कि रामरूप बेटे राजू पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। बीचबचाव के दौरान मेरे ऊपर भी कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया। वहीं शोर मचने पर अन्य लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता देवलाल की तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
चर्चा है कि रामरूप का देवलाल की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं देवलाल ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी। शायद यही बात रामरूप को पसंद नहीं आई तो उसने भाई और पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल युवती के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। आरोपी देवलाल के घर पर ही रहता था और खेती-किसानी में हाथ बटाता था। मृतक राजू के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। 

यूपी के इस जिले में बेऔलाद दंपति ने बकरी के बच्चों का मनाया बर्थडे, केक काटकर लोगों के साथ डीजे में लगाए ठुमके

Share this article
click me!