दूल्हे ने शादी के दिन रखी नई डिमांड, टेंशन में निकल गए पिता के प्राण...सुबह अर्थी और शाम को हुए 7 फेरे

दूल्हे ने शादी के दिन ऐसी मांग रख दी कि युवती के पिता आहत होकर वैवाहिक कार्यक्रम छोड़कर चले गए। कुछ समय बाद पता चला कि पिता की मौत हो गई है। पिता की अंतिम विदाई के बाद बेटी के पूरे सात फेरे कराए गए।

बदायूं: उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं के वजीरगंज इलाके में घर आई बारात में हंगामे से आहत होकर पिता ने ऐसा कदम उठा लिया कि खुशियों से भरा आंगन मातम में तब्दील हो गया। बेटी की शादी के दिन बारातियों के साथ हुए बहस के बाद पिता ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद वर और वधू पक्ष में समझौता हुआ और आगे की रस्मों को लेकर शादी संपन्न कराई गई। शादी के दौरान ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। बता दें कि बारात के दिन बात बिगड़ने तब शुरू हुई जब दूल्हे ने अपाचे बाइक की मांग रख दी। उसकी इस मांग को युवती के पिता ने मना कर दिया।

वैवाहिक कार्यक्रम को छोड़कर गए पिता
उनकी इस बात को न मानने पर बारात वापस ले जाने के लिए कह दिया। पिता पहले से ही इस रिश्तों को लेकर तैयार नहीं थे, परिवार के अन्य सदस्यों के दबाव में उन्होंने हामी भरी थी। बेटी भी शादी की जिद पर अड़ी थी लेकिन शादी वाले दिन दहेज को लेकर जब हंगामा होने लगा तो वह काफी गुस्सा हुए और वैवाहिक कार्यक्रम छोड़कर चले गए थे। कुछ समय बाद पता चला कि उनकी मौत हो गई। जिसे सुनकर दूल्हे समेत बराती मौके पर फरार हो गए। लेकिन दूल्हे के पिता गांव में ही किसी बिचौलिया के पास रूक गए।

Latest Videos

दोनों के बीच काफी समय से था प्रेम संबंध
युवती के पिता के अंतिम संस्कार के बाद दिन के दूसरे पहर एक बार फिर दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हुई। दूल्हे को भी बुलाया गया। लड़की मां और भाइयों की मौजूदगी उसने कहा कि आगे वह कोई मांग नहीं रखेगा। इसके बाद पुन: शादी की बची रस्मों की तैयारियां शुरू हुईं। पड़ोस के गांव से ही बरात आई थी। इसलिए कुछ लोग भी आ गए और गमगीन माहौल में सात फेरे पूरे हुए। जिस तरह से पिता ने अपमानित महसूस करने के बावजूद लड़की शादी करने पर अड़ी रही क्योंकि दोनों में काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। शादी आम सहमति से ही तय हुई थी। वहीं एसपी देहात  सिद्धार्थ वर्मा इस घटना के बारे में पुलिस के पास कोई सूचना नहीं आई है। अगर इस तरह की घटना हुई है तो वास्तव में गंभीर मामला है। पता कराते हैं। तहरीर आती है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप

मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat